स्वामी ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त पद का कार्यभार सम्भाला

Mon, 18 Apr 2022 06:27 PM (IST)
 0
स्वामी ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त पद का कार्यभार सम्भाला

विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता सुरक्षित, सुगम और दुर्घटना मुक्त परिवहन- परिवहन आयुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कन्हैया लाल स्वामी ने सोमवार को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के बाद श्री स्वामी ने अधिकारियों से परिचय करते हुए विभागीय कार्यप्रणाली पर चर्चा की।  

स्वामी ने कहा कि परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्व अर्जन के साथ-साथ आमजन से सीधे तौर पर जुड़ने वाला अहम विभाग है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि परिवहन सेवाएं आमजन को आसानी से और निर्बाध रूप से मिलें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित] सुगम और सड़क दुर्घटना मुक्त परिवहन ही विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर प्रयास किये जायेंगे।

परिवहन आयुक्त ने कहा कि आमजन को परिवहन नियमों की पालना कराने के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया जायेगा। साथ ही परिवहन साधनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए भी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि परिवहन सेवाओं में पारदर्शिता लाई जायेगी और अभी भी कई सेवाएं ऑनलाइन मोड पर आ गई है। उन्होंनें कहा कि परिवहन टीम का प्रयास रहेगा कि और सेवाओं को भी ऑनलाइन किया जायें। इससे कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आयेगी।

इस अवसर विभाग के अपर परिवहन आयुक्त महेन्द्र खींची, आकाश तोमर, आर.सी. यादव, हरीश वर्मा, भंवरलाल और उप परिवहन आयुक्त  अमृता चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि स्वामी इससे पहले राजस्व विभाग में संयुक्त शासन सचिव, राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड में प्रबंध निदेशक, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग में संयुक्त शासन सचिव सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे है।