मोदरान। निकटवर्ती गांव तवाव मे 23 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार तवाव की
संस्था यूथ फॉर नेशन बैनर तले शुक्रवार को 23 वे रक्तदान शिविर का तवाव गाव में आयोजित किया गया।
विशाल रक्तदान शिविर मे पूरे गांव के ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा। जिसमे भामाशाह परिवार सुरेश राठौड़ जैन की सहायता से वीआर पुरोहित , रामलाल पुरोहित, जोराराम उप सरपंच प्रतिनिधि, कमलेश राणा सरपंच, मुकेश भाई सुथार, दिनेश सोनी , मरुधरा ब्लड बैंक भीनमाल की सहायता से शिवीर का आयोजन सम्पंन्न हुआ।
भीनमाल नगर अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि 65 यूनिट रक्तदान किया गया इसमें यूथ फॉर नेशन के जिलाध्यक्ष सतीश सेन, रक्त प्रभारी सुरेश नामा , कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी , सचिव पृथ्वीराज फुलवरीया, सुनील तिवारी, उत्तम भाई जीनगर, अश्वीन सोनी, गोविंद मालवीय ,हीरालाल प्रजापत सहीत पुरी टीम ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम की भागीदारी सुनिश्चित कर शिविर का आयोजन सम्पन्न करवाया।