मात्स्यकी महाविद्यालय में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत हुआ वृक्षारोपण, छात्रों ने लिया संरक्षण का संकल्प
उदयपुर के मात्स्यकी महाविद्यालय में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

उदयपुर, 1 अगस्त 2025 — राजस्थान सरकार की ‘हरियालो राजस्थान’ पहल के अंतर्गत मात्स्यकी महाविद्यालय, उदयपुर में आज सगन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर. ए. कौशिक और डॉ. ओझा की मौजूदगी में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कौशिक ने छात्रों को वृक्षों की भूमिका और बढ़ते पर्यावरणीय प्रदूषण से निपटने में उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज का युवा यदि पेड़ लगाने और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ले तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सकता है।
वहीं, डॉ. ओझा ने छात्रों को वृक्षों की जैविक, सामाजिक और आर्थिक उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने और जैव विविधता के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
छात्रों ने रोपे 55 पौधे, लिया संरक्षण का संकल्प
महाविद्यालय के द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कुल 55 पौधों का रोपण किया। इन पौधों में फूलदार और छायादार दोनों प्रकार की प्रजातियां शामिल थीं। छात्रों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे महाविद्यालय में अध्ययनरत रहते हुए इन पौधों की पूर्ण देखभाल करेंगे और उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
स्टाफ का भी रहा सक्रिय सहयोग
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। श्रीमती आरती, रीना, श्री बाबूलाल जाट, प्रभुलाल गायरी, जितेंद्र मीणा, प्रकाश मालवीय, थानाराम जी और ईश्वर ने वृक्षारोपण में विशेष योगदान दिया। इन सभी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जाहिर की।