तमन्ना राव बनीं मिस इंडिया ग्लैम 2026, श्वेता कुमावत ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 का विनिंग टाइटल
टॉप 80 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने तीन सीक्वेंस में रैंप पर प्रेजेंट किया एक्सक्लूसिव डिजाइनर कलेक्शन। पेजेंट की विजेताओं को तीन कार एवं पांच स्कूटी और रनरअप्स को मिले कई अन्य आकर्षक उपहार।
राजधानी जयपुर में रविवार को दिल्ली रोड स्थित अनंता स्पा एंड रिजॉर्ट में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया 2026 के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से चयनित टॉप 80 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने रैंप पर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया।
आयोजक पवन टांक और शो डायरेक्टर कीर्ति टांक ने बताया कि ग्रैंड फिनाले के दौरान टॉप 80 फाइनलिस्ट ने तीन अलग-अलग फैशन सीक्वेंस में रैंप पर जलवा बिखेरा। ग्रैंड फिनाले में फाइनलिस्ट ने प्रशांत पोद्दार (मंदाकिनी साड़ीज) के एक्सक्लूसिव डिजाइनर कलेक्शन को मॉडल्स ने बेहद आत्मविश्वास और ग्रेस के साथ प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों और जजों से खूब सराहना मिली। मॉडल्स ने संजय जोशी (एसकेजे ज्वेलर्स) की ज्वेलरी पहनकर रैंप पर अपनी चमक बिखेरी। सभी फाइनलिस्ट मॉडल्स की स्टाइलिंग और मेकओवर पुखराज बिश्नोई (लैक्मे एकेडमी) द्वारा की गई। पेजेंट की विजेताओं को तीन कार और पांच स्कूटी दिए जाएंगे, इसके अलावा रनरअप्स को गिफ्ट हैंपर्स के साथ-साथ कई आकर्षक उपहार और इंडस्ट्री से जुड़े सुनहरे अवसर प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने आगे बताया कि फिनाले के दौरान जूरी मेंबर्स के तौर पर मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2017 अनु एलेक्स, डॉ मनप्रीत तनेजा मिसेज इंडिया ग्लैम 2018, पेजेंट कोच डॉ रश्मि राठौड़ और भावना मक्कड़ मौजूद रहे, उन्होंने फाइनलिस्ट मॉडल्स की पर्सनैलिटी, रैंप वॉक, एक्सप्रेशन और ओवरऑल प्रेज़ेंस के आधार पर उनके टैलेंट को परखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चंद्र और इंडिया ग्लैम के मुख्य संरक्षक रवींद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
ग्रैंड फिनाले में मिस कैटेगरी में तमन्ना राव मिस इंडिया ग्लैम 2026 विनर, तमन्ना सारनानी मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल 2026, खुशी गुप्ता मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2026, अक्षरा सिंह मिस इंडिया ग्लैम जयपुर 2026, पल्लवी रावत मिस इंडिया ग्लैम डायमंड 2026, हर्षिता वर्मा मिस इंडिया ग्लैम एमरल्ड 2026, नंदिनी परिहार मिस इंडिया ग्लैम आइकन 2026 और मुस्कान मिस इंडिया ग्लैम टीन 2026 रहीं, वहीं मिसेज कैटेगरी में श्वेता कुमावत मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 विनर, हीना शेख मिसेज इंडिया ग्लैम 2026 रनरअप और हिमांशी सेन को मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2026 चुना गया।
ये रहे बाकी के टाइटल्स एवं सबटाइटल्स :-
मिस इंडिया ग्लैम राइजिंग स्टार 2026 :
रीमा प्रजापत, आस्मी भाटिया, मनीषा थावानी, पलक नंदवाना, नेहा टेकवानी, अमीषा टाक, पिंकी गुर्जर, जयश्री शर्मा, अनुश्का चौधरी, प्रिया अरोड़ा
मिस इंडिया ग्लैम ब्लूमिंग ब्यूटी 2026 :
सिमरन सिंह, प्रियंका विश्वकर्मा, पूनम खोखर, गरिमा नारनोलिया, ज्योति जैन
मिस इंडिया ग्लैम 2026 रनरअप्स :
ज्योति चौधरी, आर्यांशी फौजदार, अवनि शर्मा, अपूर्वा राज, पायल सैनी, मानसी पंवार, चंचल प्रजापत, साक्षी यादव
इंडिया ग्लैम स्टार 2026 :
रागिनी गुप्ता, हर्षिता महेश्वरी, कनिष्का भार्गव, भूमिका जांगीड़, संजना राजपुरोहित, गायत्री कुमारी
मिस इंडिया ग्लैम 2026 सबटाइटल
* फोटोजेनिक – राजश्री भाटी
* फिटनेस फैनैटिक – निकिता नारवाण
* कॉन्फिडेंट – दीपाली सोनी
* बेस्ट रैंपवॉक – स्वाति नायक
* विवेशियस – डॉली बेनीवाल
* फैशनिस्टा – नेहा दगड़ी
* टैलेंटेड – रिया गुर्जर
* ग्लोइंग स्किन – पायल शर्मा
* रेडिएंट स्माइल – रिधिमा भाटी
* मैग्नैनिमस – हर्षिता शर्मा
* इंटेलिजेंट – शिखा रजवाड़
* गुडनेस एम्बेसडर – इस्माइरा परनामी
* ब्यूटीफुल आइज़ – ट्विंकल चौहान
* बेस्ट पर्सनैलिटी – कावेरी चौधरी
* ग्लैमरस लुक – पिया सरकार
* बेस्ट डांसर – मूमल चौधरी
* इन्फ्लुएंसर दीवा – जागृति सनवारिया
* स्टाइल आइकॉन – रिधिमा प्रजापत
* बेस्ट एक्टर – कामना राजपुरोहित
* डायनेमिक दीवा – परी सोनी
