इंदिरा महाविद्यालय में वेलकम और नववर्ष 2023 का स्वागत कार्यक्रम आयोजित
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक KR विश्नोई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन का महत्व बताया तथा कठोर मेहनत करने की बात कही।
चितलवाना। इंदिरा महाविद्यालय लालजी की डूंगरी में बीए बीएड और बी एस बीएड के नव आगंतुक छात्र, अध्यापक और अध्यापिकाओं का वेलकम और नववर्ष 2023 का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इस दौरान नृत्य, संगीत, नाटक मूकाभिनय, ढोल वादन सहित तमाम प्रतियोगिताओं का बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक KR विश्नोई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन का महत्व बताया तथा कठोर मेहनत करने की बात कही।
सचिव डॉ इन्दिरा विश्नोई ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की सीख दी। कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए प्राचार्य डॉ बी डी चारण ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने तथा आगामी दिनों के कार्यक्रम की रुपरेखा बताई तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर इंदिरा एज्युकेशन समूह के समन्वयक GR चौधरी, सह समन्वयक SL विश्नोई तथा KR थोरी सहित महाविद्यालय और विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।