जयपुर में फेस्टिव सीजन थीम पर बेस्ड कंसेप्चुअल फोटोशूट सीरीज 'नायाब' की शुरुआत

इस शूट में शहर की आठ प्रोफेशनल मॉडल्स ने आगामी फेस्टिवल सीजन का लेटेस्ट डिजाइनर ब्राइडल व फेस्टिव कलेक्शन शोकेस किया। मॉडल्स ने हैवी डिज़ाइनर आउटफिट्स में सज संवरी नजर आईं।

Nov 5, 2023 - 03:10
 0
जयपुर में फेस्टिव सीजन थीम पर बेस्ड कंसेप्चुअल फोटोशूट सीरीज 'नायाब' की शुरुआत
जयपुर में फेस्टिव सीजन थीम पर बेस्ड कंसेप्चुअल फोटोशूट सीरीज 'नायाब' की शुरुआत

जयपुर में शुक्रवार को निर्माण नगर स्थित काजल मेकअप आर्टिस्ट्री एकेडमी में केपी प्रोडक्शंस की ओर से एवं एलिगेंट आई म्यूजिक और वी रनर्स के सहयोग द्वारा आयोजित किए जा रहे फेस्टिव सीजन थीम पर बेस्ड कंसेप्चुअल फोटोशूट सीरीज की पहली शूट एक्टिविटी "नायाब" का आयोजन किया गया।

इस शूट में शहर की आठ प्रोफेशनल मॉडल्स ने आगामी फेस्टिवल सीजन का लेटेस्ट डिजाइनर ब्राइडल व फेस्टिव कलेक्शन शोकेस किया। मॉडल्स ने हैवी डिज़ाइनर आउटफिट्स में सज संवरी नजर आईं।

आयोजक कपिल राज और क्रिएटिव हैड सुमित कुमावत ने बताया कि यह एक कॉन्सेप्ट बेस्ड फोटोशूट सीरीज है, जिसकी शुरुआत आज इस फेस्टिवल सीजन थीम बेस्ड शूट "नायाब" के साथ की गई है। लगभग हर बड़े त्यौहार पर इस तरह की क्रिएटिव व सॉफ्ट फोटोशूट एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा। इन शूट्स के माध्यम से उस फेस्टिवल से जुड़ी संस्कृति, सभ्यता, इतिहास को हाईलाइट किया जाएगा और साथ ही वर्तमान में चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड्स और कांसेप्ट से अपडेट रखा जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि इस फोटोशूट में मॉडल्स का निखरता हुआ मेकअप इनटेंस टचअप के साथ में काजल मेकअप आर्टिस्ट्री की मेकअप आर्टिस्ट काजल बंसल द्वारा किया गया। फैशन डिजाइनर स्टूडियो ड्रेस जिला की ऑनर फैशन डिजाइनर माधुरी चेतवानी ने अपने खूबसूरत लिबासों से मॉडल्स की स्टाइलिंग व ड्रेस डिजाइनिंग की। आदित्यम ज्वेलर्स से जूलरी डिज़ाइनर आदित्य नाटानी की जूलरी ने मॉडल्स की चमक बढ़ाकर लुक्स को कंप्लीट किया। फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से इस ग्रुप के फाउंडर एवं सीईओ राजेश अग्रवाल ने सभी मॉडल्स को उपहार के तौर पर गिफ्ट हैंपर देकर मोटिवेट किया गया। इस कॉन्सेप्ट बेस्ड फोटोशूट की ऑफिशियल फोटोग्राफी अक्षित मित्तल द्वारा की गई। इसके अलावा राहुल दास और अनिकेत श्रीवास्तव ने भी अपनी फोटोग्राफी द्वारा इस शूट में योगदान दिया।

इस एक्टिविटी में गेस्ट के तौर पर जुंजाराम थोरी, मनोज कुमावत, रोनित राज, अजय जैन, संगीता जैन राव संदीप यादव उपस्थित रहे।

ये मॉडल्स रहीं इस शूट का हिस्सा :-

  • मुस्कान कामदार
  • प्रियांशी जैन
  • आकांक्षा मीना
  • अंबिका माथुर
  • नीरजा रावल
  • अर्पिता
  • ऐश्वर्या चंदानी
  • विशाखा माथुर
  • अनन्या

यह शूट आगामी त्योहारों के लिए एक शानदार प्रेरणा है। मॉडल्स ने अपने लुक्स से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Mamta Choudhary Admin - News Desk