Rajasthan : बहन को पैसे से बनी चुनरी, मायरा में दिए 71 लाख, 30 साल से 5 भाई जमा कर रहे थे पैसे, जानिए मामला

मामला नागौर जिले के लाडनूं कस्बे का है। सीता देवी की दो बेटियों प्रियंका और स्वाति की शादी मंगलवार को हुई थी।

Apr 21, 2022 - 14:41
 0
Rajasthan : बहन को पैसे से बनी चुनरी, मायरा में दिए 71 लाख, 30 साल से 5 भाई जमा कर रहे थे पैसे, जानिए मामला

Rajasthan के नागौर जिले में एक किसान ने अपनी दो भतीजी की शादी में 71 लाख रुपये का मायरा भर दिया. किसान चाचा थाली में नोट और जेवर लेकर आए तो सभी हैरान रह गए। भाइयों का ये प्यार देख इकलौती बहन की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। भाइयों ने बहन को 500-500 रुपये की चुनरी से ढक दिया। मामला नागौर जिले के लाडनूं कस्बे का है। सीता देवी की दो बेटियों प्रियंका और स्वाति की शादी मंगलवार को हुई थी।

यह भी पढ़े:-  बाप ने इकलौते बेटे को जिंदा जलाया, डेढ़ करोड़ का हिसाब नहीं दिया तो थिनर फेंककर आग लगाई, कॉलोनी में भागता रहा युवक, मौत

5 भाइयों में सीता देवी इकलौती बहन

महिला सीता देवी के भाई मगनाराम ने बताया कि सीता देवी 5 भाइयों में इकलौती बहन हैं। बड़े भाई सुखदेव की 3 साल पहले मौत हो गई थी। बड़े भाई की इच्छा थी कि जब भी बहन का मायरा भर जाए तो उसकी चर्चा करनी चाहिए। मायरा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है। इस पर जयल के राजोद निवासी चारों भाई मगनराम, जगदीश, जेनाराम और सहदेव रेवाड़ा मायरा पहुंचे। रिश्तेदारों और पंच-पटेलों की मौजूदगी में करीब 71 लाख का मायरा भरा गया.

यह भी पढ़े :- पेरिस बुक फेयर में 23 अप्रेल को लॉन्च होगी रहीस भारती की बुक

रुपये जमा कर रहा था। 30 साल के लिए

मगनराम ने बताया कि इकलौती बहन का हैसियत भरने के लिए सभी भाई 30 साल से पैसे जमा कर रहे थे. बड़े भाई की इच्छा के अनुसार वह रुपये जमा कर रहा था। परिवार की शुरू से ही यह इच्छा थी कि दोनों भतीजियों का मायरा उल्लास से भर जाए। इस पर चारों मामा 51 लाख 11 हजार रुपये, 25 तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवर लेकर थाली में पहुंचे. इसके अलावा बहन के ससुराल वालों को सोने-चांदी के आभूषण भी उपहार स्वरूप दिए गए।

यह भी पढ़े :- अनिल कपूर-हर्षवर्धन कपूर के 'थार' ट्रेलर ने इंटरनेट पर तहलका मचाया

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.