जूनियर मिस इंडिया सीजन 4: ग्रैंड फिनाले में भारत के 25 राज्यों की 175 प्रतिभावों ने अपने हुनर और फैशन का बिखेरा जलवा

पिंक सिटी जयपुर में जूनियर मिस इंडिया सीजन 4 का भव्य ग्रैंड फिनाले सम्पन्न, 25 राज्यों की 175 प्रतिभाओं में से विभिन्न कैटेगरी में युवा बालिकाओं ने जीते ताज।

Sat, 10 Jan 2026 11:26 PM (IST)
 0
जूनियर मिस इंडिया सीजन 4: ग्रैंड फिनाले में भारत के 25 राज्यों की 175 प्रतिभावों ने अपने हुनर और फैशन का बिखेरा जलवा
जूनियर मिस इंडिया सीजन 4: ग्रैंड फिनाले में भारत के 25 राज्यों की 175 प्रतिभावों ने अपने हुनर और फैशन का बिखेरा जलवा

जयपुर, 09 जनवरी 2026: पिंक सिटी जयपुर इन दिनों रंग-बिरंगी ऊर्जा और युवा प्रतिभाओं की चमक से जगमगा उठी है। यहां क्लार्क्स आमेर होटल में 'जूनियर मिस इंडिया सीजन 4' का ग्रैंड फिनाले भव्य रूप से संपन्न हुआ, जहां देश के 25 राज्यों से आईं 175 नन्हीं प्रतिभाओं ने न केवल अपनी फैशन सेंस और हुनर का प्रदर्शन किया, बल्कि आत्मविश्वास, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का संदेश भी बिखेरा।

माय सिटी इवेंट्स इंडिया कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 5 से 16 वर्ष की आयु की बालिकाओं ने हिस्सा लिया। हजारों प्रतिभागियों में से चयनित ये 175 फाइनलिस्ट चार महीने की गहन ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग के बाद इस मंच पर पहुंचीं। ग्रैंड फिनाले में कड़ी स्पर्धा के बाद विभिन्न आयु वर्गों में कुल 15 मुख्य विजेताओं का चयन हुआ, साथ ही फर्स्ट और सेकंड रनर-अप भी घोषित किए गए। यह आयोजन राष्ट्रीय बालिका उत्सव के अंतर्गत हुआ, जिसका उद्देश्य युवा लड़कियों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है।

आयोजन के फाउंडर सरबजीत सिंह ने बताया कि यह सीजन अब तक का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित रहा है। निर्णायक मंडल में जूनियर मिस इंडिया की मेंटर उन्नति सिंह, राजस्थान मेंटर अपरा कुच्छल, मुंबई के जाने-माने कलाकार अलोक श्रीवात्सव, सेफाली सूद, जयदीप सिंह (कास्टिंग डायरेक्टर), शोभा गोरी, प्रशांत चौबे (एएसपी डिजिटल क्राइम, मध्य प्रदेश), रीवा अरोरा जैसी हस्तियां शामिल रहीं। इनकी पैनी नजर हर राउंड में प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, संस्कृति और नेतृत्व क्षमता पर रही।

विभिन्न कैटेगरी में विजेता इस प्रकार रहीं:

  • 5-7 वर्ष: सभ्य भुजेल (विजेता), सुहानी नंदी (फर्स्ट रनर-अप), ब्लॉसम ई. (सेकंड रनर-अप)
  • 8-10 वर्ष: आरोही चटर्जी (विजेता), सान्वी निनावे (फर्स्ट रनर-अप), चार्वी गढवी (सेकंड रनर-अप)
  • 11-12 वर्ष: कनक भगतकार (विजेता), ताश्या बनर्जी (फर्स्ट रनर-अप), सौरज्या अधिकार (सेकंड रनर-अप)
  • 13-14 वर्ष: राज लाखी बोरुह (विजेता), देबाश्मिता घोष (फर्स्ट रनर-अप), पूर्वी बिरादर (सेकंड रनर-अप)
  • 15-16 वर्ष: प्रिन्सीप्रिया भौमिक (विजेता), सवैया अहीर (फर्स्ट रनर-अप), श्रेष्ठा गुप्ता (सेकंड रनर-अप)

इसके अलावा 15-16 वर्ष की कैटेगरी में ग्लोबल टीम अवार्ड्स भी प्रदान किए गए, जिनमें अद्रिति राजक को ग्लोबल टीन इंडिया, अनम्य बिश्नोई को ग्लोबल टीन इंडिया यूनिवर्स, काशवी साह को ग्लोबल टीन इंडिया वर्ल्ड, वेदिका शर्मा को ग्लोबल टीन इंडिया इंटरनेशनल और संयुक्ता देव को ग्लोबल टीन इंडिया दिवा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

भारतीय कल्चर राउंड में भी अलग-अलग आयु वर्गों के विजेता घोषित किए गए, जिनमें नेयशा, वीरा बैंग, विहारिका बंग, यशो कृष्ण और श्रेया कुंडू जैसी प्रतिभाएं शामिल रहीं। प्रतिभागियों को एक महीने की विशेष ग्रूमिंग और ट्रेनिंग दी गई, जिसमें मिस यूनिवर्स इंडिया नोयोनिता लोध और उन्नति सिंह ने मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुंबई की 15 प्रतिभाशाली बालिकाओं को भारतीय युवा सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर और प्रेरणा पुरस्कार से नवाजा गया। ये नन्हीं लड़कियां न केवल अपनी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करती हैं, बल्कि दृढ़ता, रचनात्मकता और नेतृत्व के साथ समाज में जागरूकता फैलाने का काम भी कर रही हैं।

जूनियर मिस इंडिया एक ऐसा मंच है जो छोटी उम्र में ही लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने, अपनी संस्कृति को गौरव देने और आगे बढ़ने का आत्मविश्वास प्रदान करता है। इस भव्य आयोजन ने साबित कर दिया कि भारत की युवा पीढ़ी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है—बस उन्हें सही मंच की जरूरत है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.