एलीट मिस राजस्थान की फाइनलिस्ट ने टैलेंट राउंड में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा

इस राउंड में मॉडल्स ने डांस, सिंगिंग, स्पीच, रैंप वॉक, एक्टिंग आदि का प्रदर्शन किया। कुछ मॉडल्स ने मॉडर्न वेस्टर्न ड्रेस में डांस किया, तो कुछ ने राजस्थानी पहनावे में अपना टैलेंट दिखाया।

Nov 5, 2023 - 02:43
 0
एलीट मिस राजस्थान की फाइनलिस्ट ने टैलेंट राउंड में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा
एलीट मिस राजस्थान की फाइनलिस्ट ने टैलेंट राउंड में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा

राजस्थान की सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट, एलीट मिस राजस्थान के सीजन 10 के टैलेंट राउंड में मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। अजमेर रोड स्थित समस्कारा रिसोर्ट में आयोजित इस राउंड में टॉप 26 फाइनलिस्ट ने अलग-अलग परफॉर्मेंस में अपनी छुपी हुई प्रतिभा को दिखाया।

इस राउंड में मॉडल्स ने डांस, सिंगिंग, स्पीच, रैंप वॉक, एक्टिंग आदि का प्रदर्शन किया। कुछ मॉडल्स ने मॉडर्न वेस्टर्न ड्रेस में डांस किया, तो कुछ ने राजस्थानी पहनावे में अपना टैलेंट दिखाया।

ब्यूटी पेजेंट के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि टॉप 26 फाइनलिस्ट इन दिनों ग्रूमिंग ले रही हैं। इस दौरान उनके लिए एक टैलेंट राउंड का आयोजन किया गया, ताकि उनकी प्रतिभा का सही आकलन किया जा सके। इस राउंड में मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा से सभी का दिल जीत लिया। जजों ने भी उनके प्रदर्शन की सराहना की। टैलेंट राउंड के बाद अब फाइनलिस्ट का चयन किया जाएगा। फाइनल 5 दिसंबर, 2023 को जयपुर में होगा।

मॉडल्स ने राजस्थान की संस्कृति को भी किया प्रदर्शित

टैलेंट राउंड में मॉडल्स ने राजस्थान की संस्कृति को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने राजस्थानी वेशभूषा में डांस किया और राजस्थानी लोकगीत गाए।

यह भी पढ़ें : एलीट मिस राजस्थान-2023 की टॉप 26 फाइनलिस्ट घोषित