आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने ब्रायंट यूनिवर्सिटी संग किया वैश्विक MoU

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अमेरिका की ब्रायंट यूनिवर्सिटी संग 3 वर्षीय MoU कर वैश्विक शिक्षा सहयोग को नए आयाम दिए।

Thu, 13 Nov 2025 02:22 PM (IST)
 0
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने ब्रायंट यूनिवर्सिटी संग किया वैश्विक MoU

जयपुर: आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा, रिसर्च और नवाचार के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अमेरिका की प्रसिद्ध ब्रायंट यूनिवर्सिटी के साथ तीन वर्ष की अवधि हेतु एक रणनीतिक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान, अनुसंधान और शैक्षणिक सहयोग के एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य छात्रों और फैकल्टी को वैश्विक मंच पर बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है। MoU के तहत संयुक्त रिसर्च प्रोजेक्ट्स, नवाचार आधारित कार्य, को-ऑथर्ड प्रकाशन, फैकल्टी और छात्र विनिमय कार्यक्रम, ट्रेनिंग मॉड्यूल्स का विकास तथा आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए अमेरिका में उच्च शिक्षा और करियर के नए मार्ग तैयार करना शामिल है।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी ने इस अवसर पर कहा,
“आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में हम वैश्विक शिक्षा के उच्चतम मानकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग से हमारे छात्रों और शोधकर्ताओं को न केवल नई दृष्टि और उन्नत अकादमिक पद्धतियों तक पहुंच मिलती है, बल्कि यह उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी सक्षम बनाता है। यह साझेदारी हमारे मिशन को और मजबूत करती है।”

इसके साथ ही ब्रायंट यूनिवर्सिटी के प्रोवोस्ट और चीफ एकेडमिक ऑफिसर डॉ. रुपेन्द्र पालीवाल ने भी इस सहयोग को एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताया। उनके अनुसार, दोनों संस्थान मिलकर शिक्षा, रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में ऐसे परिणाम उत्पन्न करेंगे जो वैश्विक स्वास्थ्य प्रबंधन और बिजनेस स्टडीज के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।

MoU पर हस्ताक्षर डॉ. पी. आर. सोडानी और डॉ. पालीवाल के बीच औपचारिक समारोह में किए गए। समझौते के अनुसार, निकट भविष्य में दोनों संस्थानों द्वारा संयुक्त रिसर्च टीमों का गठन, संयुक्त सेमिनार और इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंसेज़ का आयोजन, फेलोशिप अवसर, डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम्स और इंटर्नशिप आधारित सहयोग को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जो स्वास्थ्य एवं प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था है, इस साझेदारी के माध्यम से अपने छात्रों को एक अंतरराष्ट्रीय शिक्षण वातावरण प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रगति कर रही है। ब्रायंट यूनिवर्सिटी की मजबूत अकादमिक पृष्ठभूमि और वैश्विक उपस्थिति इस सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाती है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.