पाली: उपरली खूंटाणी में फॉर्च्यूनर कार को लगाई आग, मामला दर्ज
पाली के जैतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने सुरेश पटेल की फॉर्च्यूनर कार को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। परिवार में दहशत, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पाली. जैतपुर थाना क्षेत्र के उपरली खूंटाणी गांव में अज्ञात लोगों द्वारा लग्ज़री कार फॉर्च्यूनर को पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित सुरेश पटेल की ओर से पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
सुरेश पटेल ने बताया की घटना 16 नवम्बर की रात करीब 12 बजे की है, जब के घर के अंदर खड़ी कार (फॉर्च्यूनर 2023 मॉडल) पर अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई। आरोप है कि घटना के समय सभी आरोपी मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
घर के सदस्यों व पड़ोसियों की सतर्कता के कारण आग लगने के कुछ देर मे ही घटना को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। जिससे कार के टायर, वाइपर व जाली पूरी तरह आग से जल गयी |घटनास्थल पर कार में पेट्रोल के छींटों के निशान और घटनास्थल पर पेट्रोल की बोतल के सबूत मिले हैं।
इस घटना से परिवार की सभी सदस्य बहुत डरे हुए है तथा इस घटना से पुरे गांव मे भी भय का माहौल बना हुआ है | घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचित किया गया था परन्तु पुलिस 3 दिन बाद घटना स्थल पर पहुंची |
पीड़ित सुरेश पटेल के अनुसार— “यह घटना पूर्वनियोजित लगती है और आसामजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुँचाने की मंशा से की गई है। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, इसलिए यह स्पष्ट रूप से एक सोची-समझी साजिश है।”
शिकायत प्राप्त होने पर जैतपुर थाना पुलिस ने मौका मुआवना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
