बायतु. विधानसभा क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर करने को लेकर जल स्त्रोतों के निर्माण के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी विधायक की ओर से किए गए प्रयासों के तहत बायतु विधानसभा क्षेत्र में करीब 75.15 लाख की लागत से 5 नए ट्यूबवेल की स्वीकृति मिली है।
विधायक चौधरी की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र के रोजिया नाड़ा ( माधासर), मेघवालों की ढाणी ( खोथों की ढाणी), ग्राम पंचायत मुख्यालय बाटाडू, श्री श्री सनातन गौशाला, चेनपुरा (चिबी), टूंकाला नाड़ा, धेतालर (सवाऊ मुलराज) में टयूबवेल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन स्वीकृत ट्यूबवेलों के कार्य आदेश जारी कर निर्माण प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के प्रयास निरन्तर व उच्च स्तर पर जारी है। इसी के परिणामस्वरूप विधानसभा क्षेत्र में पांच नए ट्यूबवेल स्वीकृत हुए है जिससे आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में ट्यूबवेलों के माध्यम से आमजन को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी।