जैसलमेर: फतेहगढ़ पंचायत समिति की रासला ग्राम पंचायत में फर्जी हाजिरी का Photoshop खेल, मनरेगा श्रमिकों की मेहनत पर सवाल

फतेहगढ़ पंचायत समिति के रासला ग्राम पंचायत में मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी को लेकर बड़ी धांधली का मामला सामने आया है।

Thu, 07 Nov 2024 03:42 PM (IST)
 0
जैसलमेर: फतेहगढ़ पंचायत समिति की रासला ग्राम पंचायत में फर्जी हाजिरी का Photoshop खेल, मनरेगा श्रमिकों की मेहनत पर सवाल
जैसलमेर: फतेहगढ़ पंचायत समिति की रासला ग्राम पंचायत में फर्जी हाजिरी का Photoshop खेल, मनरेगा श्रमिकों की मेहनत पर सवाल

जैसलमेर। फतेहगढ़ पंचायत समिति के रासला ग्राम पंचायत में मनरेगा श्रमिकों की हाजिरी को लेकर बड़ी धांधली का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से यहाँ nmms (राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी प्रणाली) एप पर फर्जी फोटो का सिलसिला जारी है। पंचायत द्वारा श्रमिकों की उपस्थिति को Photoshop की मदद से बनाया जा रहा है और इन हाजिरी की तस्वीरें अपलोड की जा रही हैं।

रासला ग्राम पंचायत में लगातार nmms एप पर फर्जी फोटो अपलोड का खेल जारी है। बताया जा रहा है कि पंचायत द्वारा Photoshop की सहायता से बनाई गई तस्वीरें अपलोड की जा रही हैं, जिनसे यह दर्शाया जा रहा है कि श्रमिकों ने कार्य स्थल पर उपस्थिति दर्ज कराई है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। यह कृत्य मनरेगा की पारदर्शिता और श्रमिकों की मेहनत पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी इस धांधली की जानकारी होने के बावजूद किसी तरह की कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के स्थानांतरण के बाद भी यह सिलसिला जारी है, और नवनियुक्त अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा भी इस गंभीर मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इस प्रकार के फर्जी हाजिरी से श्रमिकों को उनके वास्तविक मेहनताने से वंचित किया जा रहा है और मनरेगा की मंशा पर प्रश्नचिह्न लगाया जा रहा है। मनरेगा, जो ग्रामीण इलाकों में गरीब लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है, को इस तरह के फर्जीवाड़े से ठेस पहुंच रही है।

रासला ग्राम पंचायत में जारी इस फर्जीवाड़े से न केवल मनरेगा श्रमिक प्रभावित हो रहे हैं बल्कि यह ग्रामीण विकास योजना पर भी असर डाल रहा है। इस मामले पर अधिकारियों की उदासीनता और कोई ठोस कदम न उठाए जाने से ग्राम पंचायत में Photoshop से हाजिरी लगाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.