मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इंडिया स्टोनमार्ट 2026 की तैयारियों की समीक्षा की

सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 को विश्वस्तरीय आयोजन बनाने के निर्देश दिए।

Sat, 31 Jan 2026 09:18 PM (IST)
 0
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इंडिया स्टोनमार्ट 2026 की तैयारियों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इंडिया स्टोनमार्ट 2026 की तैयारियों की समीक्षा की

जयपुर | राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में 13वें इंडिया स्टोनमार्ट 2026 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने आयोजन को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संपन्न कराने, विदेशी सहभागिता बढ़ाने, उद्योग-अनुकूल वातावरण विकसित करने तथा निवेश संवर्धन के लिए ठोस रणनीति अपनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के संपूर्ण स्टोन उद्योग के लिए एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच के रूप में स्थापित हो चुका है। यह आयोजन राज्य की प्राकृतिक संपदा, आधुनिक तकनीकी क्षमता और उद्यमशीलता को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था विश्वस्तरीय होनी चाहिए, ताकि देश-विदेश से आने वाले निवेशकों, खरीदारों और उद्योग प्रतिनिधियों को सकारात्मक एवं पेशेवर अनुभव प्राप्त हो।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, रीको की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव श्री नरेश पारीक, इंडिया स्टोनमार्ट के संयोजक श्री नटवर लाल अजमेरा, लघु उद्योग भारती के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री योगेश गौतम, सीडोओएस (CDOS) के अधिकारी तथा आयोजन समिति से जुड़े अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अब तक की तैयारियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रदर्शनी ढांचे की योजना, बी2बी मीटिंग्स की रूपरेखा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों की भागीदारी, लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रचार-प्रसार रणनीति शामिल रही। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से स्टार्ट-अप्स, एमएसएमई इकाइयों और स्थानीय उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया, ताकि उन्हें वैश्विक खरीदारों और निवेशकों से सीधे जुड़ने का अधिकतम अवसर मिल सके।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि स्टोन उद्योग राजस्थान के औद्योगिक विकास, निर्यात वृद्धि और रोजगार सृजन का एक महत्वपूर्ण आधार है। लाखों लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 को निवेश, नवाचार और व्यापार विस्तार का प्रभावी मंच बनाया जाना चाहिए, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिल सके।

आयोजन समिति ने जानकारी दी कि Stone Mart India 2026 एक चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी होगी, जिसका आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 तक जयपुर स्थित जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा में प्रस्तावित है। इस प्रदर्शनी में प्राकृतिक पत्थरों—मार्बल, ग्रेनाइट, सैंडस्टोन, लाइमस्टोन—के साथ-साथ माइनिंग, प्रोसेसिंग मशीनरी, टूल्स और स्टोन आर्ट से जुड़े उद्योगों को एक साझा वैश्विक मंच प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान देश का अग्रणी स्टोन उत्पादक राज्य है, और इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के माध्यम से ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ की भावना को मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि आयोजन को सुव्यवस्थित, भव्य और प्रभावशाली बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम समयबद्ध रूप से उठाए जाएंगे।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.