मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन साथ वर्चुअल मीटिंग

  ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ: उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ स्थित उ0प्र0 कौशल विकास मिशन कार्यालय पर सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन साथ वर्चुअल मीटिंग कर परस्पर सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रमो पर चर्चा की। इंस्टीट्यूट के सीईओ श्री लिम बून तियांग ने सिंगापुर की… Read More »

Sat, 23 Apr 2022 01:42 PM (IST)
 0
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन साथ वर्चुअल मीटिंग

 ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने लखनऊ स्थित उ0प्र0 कौशल विकास मिशन कार्यालय पर सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन साथ वर्चुअल मीटिंग कर परस्पर सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रमो पर चर्चा की। इंस्टीट्यूट के सीईओ श्री लिम बून तियांग ने सिंगापुर की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में कौशल विकास केंद्रों को विकसित करने पर चर्चा कर इसके लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कर्मिकों की उपस्थिति तथा कार्यालय में साफ-सफाई की जांच की गयी। विभिन्न प्रकोष्ठों में जाकर कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यों के सम्बन्ध में पूछताछ और कार्य प्रगति की समीक्षा की।

इसके पश्चात शीर्ष अधिकारियों के साथ मिशन के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा और आगामी रणनीति पर गहन विचार-विमर्श भी किया गया।
मंत्री जी ने निर्देश दिये कि मिशन के उद्देश्य को पूर्ण करने में गम्भीर प्रयास न कर रहे प्रशिक्षण प्रदाताओं को निष्पादन मूल्यांकन के उपरान्त मिशन के पैनल से हटा दिया जाए। प्रदेश में प्रारम्भ हो रहे विभिन्न स्टार्टअप के साथ जोड़ने हेतु नयी नीति का निर्माण किया जाए।

विगत वर्ष प्रशिक्षण सम्बन्धी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विभिन्न रिकार्डों को भी ऑनलाइन किये जाने के निर्देश दिये गये। नवीन उभरते उद्योग के अनुरूप विभिन्न पाठ्यक्रमों यथा संगीत, आर्गेनिक फार्मिंग तथा फोटोग्राफी पाठ्यक्रमों को भी प्रशिक्षण हेतु सम्मलित किये जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालयों में कौशल प्रशिक्षण सत्र भी संचालित किये जाये जिससे विद्यालय स्तर पर ही छात्रों को विभिन्न कौशलों की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि फ्लेक्सी प्रशिक्षण प्रदाता मोड के अंतरगर्त अधिकाधिक औद्योगिक प्रतिस्थानो को मिशन के साथ सूचीबद्ध करने का प्रयास किया जाएँ। मंत्री जी ने आगामी समय में मुख्य विकास अधिकारियों के साथ इस सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करने कि इच्छा भी प्रकट की। मंत्री जी ने मिशन के प्रचार-प्रसार हेतु मिशन कि ब्रांडिंग का अधिकाधिक प्रदर्शन करने के उद्देश्य से एक ड्राइव चलाने हेतु निर्देश दिए गए। प्रशिक्षणोपरांत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए नए नए तथा विशेष प्रयास किये जाने पर भी जोर दिया।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एक्सन में नजर आ रहे हैं जहा एक ओर वे आईटीआई कालेजों के निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त व समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गयी हैं। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन यूपीएसडीएम की योजनाओं से युवाओं की रोजगार संबंधी समस्याओं को कम किया जा रहा हैं। इसके लिए उन्हें उचित ट्रेनिंग प्रदान करके रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ ही कामगारों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण तकनीकी रूप से दक्ष विशेषज्ञों यथा आईटीआई के विभिन्न ट्रेड के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त करके बड़ी कंपनियों में या तो अच्छी नौकरी कर रहे हैं या फिर स्वरोजगार शुरू कर गांवों में लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.