आर टी आई कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक संपन्न

आर टी आई कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक संपन्न
जैसलमेर - जैसलमेर शहर स्थित मंगल सिंह पार्क में हर माह के अंतिम रविवार को सूचना के सिपाहियों द्वारा बैठक की जाती है बैठक की अध्यक्षता मूल सिंह सुल्ताना जिला अध्यक्ष राइट फ़ॉर फाइट टीम जैसलमेर ने की बाड़मेर से पधारे राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान सिंह लाबराऊ व उनके साथ उनकी टीम के सदस्यों का जैसलमेर जिले के आर टी आई व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
जैसलमेर व बाड़मेर जिले में शिक्षा व्यवस्था को ओर बेहतर कैसे बनाया जा सकता है और इस क्षेत्र से जुड़ी हर समस्या को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है एवं शिक्षा विभाग में हो रही अनिमितताओं से संबंधित विषयों व जैसलमेर जिले में कई थानों में लंबित प्रकरणों में संज्ञान नही लेने व अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
भगवान सिंह लाबराऊ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सब को एक होकर इस भ्रष्टाचारियो के विरुद्ध आवाज बुलंद करनी होगी बाड़मेर-जैसलमेर एक होकर जनहित के मुद्दे उठाए व उन्हें आम जनता के सामने बेनकाब करे। नीम्ब सिंह भाटी ने सूचना आयोग की वर्तमान कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि सूचना आयोग केवल कठ पुतली बनकर रह गया है जिसमे सुधार की आवश्यकता है ।
बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबू राम चौहान,अशोक आर भाटी,शैतान सिंह रामगढ़,सुलेमान खान रामगढ़, रावल सिंह तेजमालता,गेमर सिंह सेउवा,जोरावर सिंह,सेउ राम,जोरावर सिंह जोगा, कान सिंह,नीम्बसिंह भाटी,चांदा राम सैन हड्डा,भोम सिंह तेजमालता,अशोक जैन,हुकम नाथ महेशो की ढाणी,मालाराम सांगड़,राम सिंह रणधा,राकेश कुमार दहिया फतेहगढ,खींवराज सिंह रणधा,मोहन सिंह,मंगल सिंह,महेंद्र सिंह नरूका आदि ने बैठक में भाग लिया।