लापता किशोर को सकुशल परिवार से मिलाया
पूरन सिंह,
जैसलमेर - कुछ दिन पहले चेन्नई से भटकते भटकते एक किशोर मनोहर सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी लवारन तहसील बालेसर जिला जोधपुर जिनकी हाल दुकान बनाड़ में मिष्ठान भंडार की शॉप है उनकी दुकान पर यह बच्चा चेन्नई से भोपालगढ़ होते हुए पहुंचा उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही थी इस पर श्री सिंह ने बलवीर सिंह पोछीणा जिला अध्यक्ष श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स जैसलमेर से संपर्क करके पता करने का प्रयास किया। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने पर पता चला की ये बच्चा जिसका नाम भोम सिंह पुत्र रेवत सिंह सोढ़ा है तथा ये फलसुणड निवासी है। इस पर इस बच्चे के परिजनों से संपर्क कर परिवार वालों को सकुशल सुपुर्द किया।