किडजी जीनियस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस का पर्व
इस मौके पर विद्यालय में क्रिसमस ट्री को सजाया गया एवं बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
स्थानीय इन्द्रा कॉलोनी स्थित किडजी जीनियस अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शनिवार को क्रिसमस का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया। किडजी जीनियस की सेन्टर कॉ-ऑर्डिनेटर पूजा चौहान ने बताया कि कार्यक्रम शुरूआत में हाल ही में सिक्किम में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए सेना के जवानों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धाजंली अर्पित की गई। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला पर्व क्रिसमस शांति एवं प्रेम का संदेश लेकर आता है।
इस मौके पर विद्यालय में क्रिसमस ट्री को सजाया गया एवं बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इसके साथ ही बच्चों ने विभिन्न पोस्टर के माध्यम से यह संदेश दिया कि सैंटा क्लॉज आता है और खुशियां लाता है एवं जीवन को सुखमयी बनाने में शांति और अहिंसा का अभूतपूर्व योगदान है। बच्चे सांता के वेशभूषा में तैयार होकर आये, साथ ही विभिन्न प्रकार के क्रिसमस कार्ड, क्रिसमस ट्री भी लेकर विद्यालय आए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ एवं विभिन्न सांता ने मिलकर केक काटा और विद्यालय परिसर जिंगल बेल-जिंगल बेल, देखो आया है..... गीतों से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को गिफ्ट एवं टॉफिया भी बांटी गयी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ श्वेता यादव, अंजली सुथार, लक्ष्मी गर्ग, उगम प्रजापत, सुमित्रा प्रजापत आदि उपस्थित रहे।