ड्रीम अचीवर्स क्लब टीम ने 100 से भी ज्यादा लगाए परिंडे
यह क्लब सदैव नारी उत्थान व सामाजिक कार्यों के लिए आगे रहता है। महिला सशक्तीकरण इसका मुख्य उद्देश्य है। पहले ही क्लब अपनी कार्यों के लिए सुर्खियों में रहा हैं।
जयपुर। इस भीषण गर्मी में परिंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर ड्रीम अचीवर्स क्लब ने अपनी टीम के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में 100 से भी ज्यादा परिंडे लगाए और रोज उनमें दाना व पानी भरने की व्यवस्था की। साथ ही अपने आस पास रहने वालों को भी इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
यह क्लब सदैव नारी उत्थान व सामाजिक कार्यों के लिए आगे रहता है। महिला सशक्तीकरण इसका मुख्य उद्देश्य है। पहले ही क्लब अपनी कार्यों के लिए सुर्खियों में रहा हैं। साधारण महिलाओं को आगे लाने के भरकस प्रयास के तहत क्लब ने रंगीलो भारत, नारी इन साड़ी, महिला सम्मान समारोह और व्यापार गोष्टी बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए हैं ।
इसी श्रृंखला में क्लब ने बेजुबान परिंदों को गर्मी से बचाने के लिए निर्माण नगर , मालवीय नगर, सालासर गोशाला आदि विभिन्न क्षेत्रों में परिंडे लगाए।