कृषि एवं मात्स्यकी महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

कृषि एवं मात्स्यकी महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन
कृषि एवं मात्स्यकी महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन
उदयपुर: महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं मात्स्यकी महाविद्यालय प्रशासनिक भवन प्रॉंगण में संविधान दिवस का सफल आयोजन किया गया । 
आर सी ए महाविद्यालय प्रॉंगण में आयोजित संविधान दिवस की अध्यक्षता करते हुऐ प्रसार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉं0 एस.एस. सिसोदिया ने संकाय सदस्यों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुऐ संविधान में दिये गये मौलिक कर्तव्यों का संकल्प दिलाया और वर्तमान समय व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुऐ सदैव राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया । 
समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण      डॉं0 रामहरि मीणा द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ संविधान समारोह के अवसर पर उपस्थित सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया । 
मात्स्यकी महाविध्यालय मे पूर्व अधिष्ठाता डॉ सुबोध शर्मा एवं प्रशासनिक व  अधिकारी डॉ एम एल ओझा ने कॉलेज के उपस्थित विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशियक का वाचन करवाया एवं संविधान मे निष्ठा एवं कर्तव्यों की अनुपालना की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर महाविध्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं सह शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।