जयपुर में किड्स वीकेंड वर्कशॉप का एनाउंसमेंट और आर्टिस्ट का मीट एंड ग्रीट का आयोजन

Feb 26, 2025 - 11:54
Mar 7, 2025 - 19:59
 0
जयपुर में किड्स वीकेंड वर्कशॉप का एनाउंसमेंट और आर्टिस्ट का मीट एंड ग्रीट का आयोजन
जयपुर में किड्स वीकेंड वर्कशॉप का एनाउंसमेंट और आर्टिस्ट का मीट एंड ग्रीट का आयोजन

दस दिवसीय इंटेंसिव वीकेंड किड्स  की एक्टिंग एंड ऑडिशन वर्कशॉप का आयोजन 2 मार्च से। 

--  कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया लेंगे कैंडिडेट्स की  क्लास। 

जयपुर में लालकोठी स्थित Dance belia studio   में जयपुर के कलाकारों के साथ  मीट & ग्रीट का आयोजन किया  जिसमें कास्टिंग डायरेक्टर समीर पहाड़िया और अभिनेत्री लक्ष्मी सुराना ने कलाकारों से   कास्टिंग और ऑडिशन के बारे में डिस्कशन किया और उनके डाऊट क्लीयर किए 

शहर में "Jsmr- Sameer Pahadiya Casting team"  द्वारा दस दिवसीय वीकेंड इंटेंसिव एक्टिंग एंड ऑडिशन वर्कशॉप का आयोजन होने जा रहा है।

यह वर्कशॉप बच्चों के लिए 2 मार्च से संडे टू संडे वीकेंड में आयोजित होगी जिससे बच्चे अपनी  पढ़ाई के साथ साथ ऐक्टिंग भी सीख सकते है । इस वर्कशॉप का उद्देश्य ऑडिशन से लेकर शूट तक एक्टर्स के क्रिएटिव और टेक्निकल नॉलेज को इस फील्ड के बॉलीवुड मास्टर्स के जरिए सिखाना है। साथ ही राजस्थान की प्रतिभाओं को ये सिखाना कि एक्टिंग के साथ साथ कैमरा पर ऑडिशन से लेकर शूटिंग तक एक्टर्स को जागरूक करना है। जिससे वह मुंबई बेस्ड प्रोजेक्ट्स को आसानी से क्रैक कर सकें। 

समीर पहाड़िया  नैशनल awarded अमेजॉन फिल्म टर्टल , Zee5 film वाह जिंदगी, अभिषेक बैनर्जी स्टारर स्टॉलन के कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके है इसके अलावा राजस्थान से webseries arya, Saas bahu aur flamingo , crash course , Patallok जैसे बड़े प्रोजेक्ट में राजस्थान से कई कलाकारों  को कास्ट कर चुके है 

अधिक जानकारी के लिए JsmrCasting की  इंस्टाग्राम आईडी या  8433890875 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Mahesh Kumawat महेश कुमावत मीडिया जगत में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। वे सांगरी टुडे हिंदी के साथ जुड़े हुए हैं और अपनी विश्लेषणात्मक सोच और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी सामाजिक और समसामयिक विषयों पर गहरी पकड़ रखती है, जिससे वे पाठकों को निष्पक्ष और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। ? ईमेल: mahesh@hindi.sangritoday.com