लखनऊ में बिजली चोरों के खिलाफ चला अभियान
लखनऊ पुराने लखनऊ में बिजली चोरों के खिलाफ चला सघन चेकिंग अभियान ठाकुरगंज डिवीजन के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाया गया अभियान उपखंड अधिकारी बालाघाट पुरषोत्तम कुमार व उपखंड अधिकारी (विजिलेंस) श्री निवास के नेतृत्व में हुई छापेमारी आजाद नगर, यासीन गंज, सरफराजगंज, जर्नल गंज, बरौरा हुसैन बाड़ी व बालागंज… Read More »
लखनऊ
पुराने लखनऊ में बिजली चोरों के खिलाफ चला सघन चेकिंग अभियान
ठाकुरगंज डिवीजन के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाया गया अभियान
उपखंड अधिकारी बालाघाट पुरषोत्तम कुमार व उपखंड अधिकारी (विजिलेंस) श्री निवास के नेतृत्व में हुई छापेमारी
आजाद नगर, यासीन गंज, सरफराजगंज, जर्नल गंज, बरौरा हुसैन बाड़ी व बालागंज चौराहे के आसपास चला अभियान
बिजली चोरी करते पाए गए 14 उपभोक्ताओं पर धारा 135 के तहत मुक़दमा दर्ज, शमन शुल्क भी लगाया गया
बिना शमन शुल्क जमा किए कनेक्शन को पुनः जोड़ा तो कई गुना बढ़ाकर होगी शमन शुल्क की वसूली
अभियान के दौरान SDO पुरुषोत्तम कुमार, SDO (विजिलेंस) श्री निवास, JE प्रखर सिंह, JE राज नारायण वर्मा व परिवर्तन दल प्रभारी लेसा 3 के उ.नि. मो. अहमद अंसारी व उनकी टीम रहे मौजूद