जोधपुर के रतकुडिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया क्रमोन्नत

Tue, 10 May 2022 01:57 PM (IST)
 0
जोधपुर के रतकुडिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया क्रमोन्नत

ग्रामवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय

जोधपुर के रतकुडिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतकुडिया, पीपाडशहर, जोधपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

उल्लेखनीय है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किए जाने को लेकर रतकुडिया ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया था। ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए तथा गांव के आस-पास के क्षेत्र में कोई बड़ा चिकित्सा संस्थान नहीं होने के कारण आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए श्री गहलोत ने उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने का संवेदनशील निर्णय किया है। इस निर्णय से गांव तथा आस-पास के लगभग 1 लाख 25 हजार लोग लाभान्वित होंगे।