जोशी को समाज के साथ ही सर्वसमाज से श्रद्धांजलि अर्पित की

Jun 3, 2022 - 11:02
 0
जोशी को समाज के साथ ही सर्वसमाज से श्रद्धांजलि अर्पित की

बाड़मेर : सांचीहर जोशी समाज के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त जोशी के निधन पर गुरूवार को जोशी समाज द्वारा सर्व समाज की ओर से श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांचीहर जोशी समाज के कोषाध्यक्ष जयकिशन जोशी ने कहा कि स्व. यज्ञदत्त जोशी ने एक एडवोकेट के साथ ही समाज सेवी संस्थानों एवं राजनीति में भी अपनी पहचान स्थापित की। 

समाजसेवी के रूप में उन्होंने बाडमेर नगर के अनेक व्यक्तियों को सहयोग देकर एवं अनेक कार्य सम्पन्न कराकर अपार ख्याति अर्जित की। राजनीति में भी आपकी पहुंच राज्य स्तर पर थी। श्री बालार्क मंदिर समिति के अध्यक्ष धनराज जोशी ने कहा कि स्व. यज्ञदत्त जोशी सांचीहर समाज बाड़मेर के 2003 से निरन्तर समाज के अध्यक्ष हैं। उन्होने अपने कार्यकाल में समाज के भौतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए अथक प्रयास किए।

सांचीहर जोशी समाज के वरिष्ठ सदस्य ललित जोशी ने कहा कि स्व. जोशी ने समाज की परंपरागत सम्पत्तियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके गुणात्मक अभिवृद्धि कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। समाज के कुएं, श्मशान, बगेची तथा यज्ञशाला पर करोड़ों की राशि व्यय कर उन्हें स्वरूप प्रदान किया। माँ रणादे कुंज / आदित्य निकुंज का निर्माण शताब्दियों तक आने वाली पीढ़ी को सुविधा एवं गौरव प्रदान करता रहेगा। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को मार्गदर्शन कर ऊँचाईयों की ओर अग्रसर किया। 

इस अवसर पर जोशी समाज के बसंत जोशी, नारायण जोशी, अंबालाल जोशी, महेन्द्र जोशी एवं सर्व समाज के प्रकाश वडेरा, हंसराज कोटड़िया, दिलीप माली सभापति, मेवाराम सोनी अधिवक्ता माधोसिंह, करनाराम चौधरी, बलवंतसिंह, सुनिल रामावत, डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी, लजपत जांगिड़, मिर्चूमल कृपलानी, दिलीप पालीवाल, नरेन्द्र तनसुखानी, छगनलाल जाटव, अबरार मोहम्मद, रफीक मोहम्मद, आदिल खान, सरदार भुपेन्द्रसिंह, देवेन्द्र अवस्थी, गोपालसिंह राजपूरोहित, निखिल व्यास, श्यामदास दुलानी, मोहनलाल सोनी, अशोक गोलेच्छा, इन्द्र पूरोहित, चुन्नीलाल खत्री, नीरज जोशी सहित कई समाजों के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।