हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बायतु में 19 नवीन सड़कें स्वीकृत- कुल 12 करोड़ 15 लाख की लागत से 81 किमी. बनेगी सड़कें

Apr 21, 2023 - 18:36
 0
हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बायतु में 19 नवीन सड़कें स्वीकृत-  कुल 12 करोड़ 15 लाख की लागत से 81 किमी. बनेगी सड़कें
हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बायतु में 19 नवीन सड़कें स्वीकृत - कुल 12 करोड़ 15 लाख की लागत से 81 किमी. बनेगी सड़कें
बाड़मेर/बायतु। पंजाब कांग्रेस प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी की अनुशंसा पर बायतु विधानसभा क्षेत्र में अलग- अलग गांवो को जोड़ने के लिए 81 किमी. डामर सड़कों के लिए 12 करोड़ 15 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। सरकार के प्रावधान में विधायक प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का चयन कर योजनाओं में सड़कों की स्वीकृति दी गई है। इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। विकास की इसी कड़ी में ग्रामीण सड़कों के सुदृढिकरण के लिए बायतु में 19 अलग अलग सड़कों के लिए
12 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से कुल 81 किलोमीटर डामरीकरण इन सड़कों के कार्यों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। चौधरी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात के लिए सड़कें सुदृढ़ होंगी जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी। 
इन सड़कों की हुई स्वीकृति।
1. पनावड़ा से कोलू- 05 किमी.
2. स्टेट हाइवे-40 लीलाला से जांन्दुओं की ढाणी - 06 किमी.
3. बायतु- कानोड़ से बांडी धोरा- 05 किमी.
4. खानजी का तला से जैतपुरा- 02 किमी.
5. छितर का पार से मेघवालों की बस्ती- 04 किमी.
6. बाटाडू कोलू सड़क से दुर्गोणियों का तला- 04 किमी. 
7. सवाऊ मुलराज से धेतालर- 05 किमी.
8. बांगुड़ी-कानोड़ से झालामलिया- 05 किमी.
9. कानोड़ से मोबताणियों का तला- 04 किमी.
10. संतरा से चिड़िया तक- 06 किमी.
11. सवाऊ पदमसिंह से सुंथला- 05 किमी.
12. खोखसर से बेरडपुरा- 05 किमी.
13. पाटोदी- मैकाणियों की ढाणी से पीरानाडा- 05 किमी. 
14. रिछोली से कोडूका- 03 किमी.
15. सम्पर्क सड़क कालेवा से
गंगाणियों की ढाणी तक- 05 किमी.
16. आकडली पाटियाल फांटा सड़क से सौखड़ों की बेरी- 02 किमी.
17. चम्पाबेरी से गोलिया विदा- 04 किमी.
18. पचपदरा पाटोदी सड़क से गोलिया आरम्भा- 02 किमी.
19. पाटियाल फांटा से लुम्बाणियों की ढाणी - 04 किमी.
Mamta Choudhary Admin - News Desk