प्रधानाचार्य के स्थानांतरण पर आयोजित किया विदाई समारोह

विदाई ले रहे प्रधानाचार्य रामनिवास दाधीच ने सभी शिक्षकों के प्रति विद्यालय के शैक्षणिक कार्य सहित अन्य विद्यालयीय कार्यों में पूरे मनोयोग से सहयोग की प्रशंसा की।

Aug 20, 2022 - 01:29
 0
प्रधानाचार्य के स्थानांतरण पर आयोजित किया विदाई समारोह
प्रधानाचार्य के स्थानांतरण पर आयोजित किया विदाई समारोह

गुड़ामालानी। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं  प्रधानाचार्य रामनिवास दाधीच के स्थानांतरण पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र सभी कार्मिकों ने इस अवसर पर स्थानांतरित होकर जा रहे पीईईओ दाधीच को भावुक मन से विदाई देते हुए उनके कार्यकाल में हुए विद्यालय के विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को सराहा।

विदाई समारोह का आयोजन मां शारदे के सामने द्वीप प्रज्जविलत कर स्वागत गान एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विदाई या जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है। लेकिन परंपरा हर किसी को निभानी पड़ती है। सरकारी सेवा में आने वालों की स्थानान्तरण अनिवार्य है। वहीं वक्ताओं ने प्रधानाचार्य रामनिवास दाधीच द्वारा विद्यालय में किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने यहां जैसा कार्य किया, आशा है कि इससे अच्छा अगले विद्यालय में करेंगे। वहीं इनके मधुर स्वभाव, सरलता और कर्मठता की चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों के साथ इसका लगाव प्रभावित करता था। हमेशा छात्रों से घुल-मिलकर शिक्षादान करते थे।  सभी ने उपहार भेंट कर स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की।

विदाई ले रहे प्रधानाचार्य रामनिवास दाधीच ने सभी शिक्षकों के प्रति विद्यालय के शैक्षणिक कार्य सहित अन्य विद्यालयीय कार्यों में पूरे मनोयोग से सहयोग की प्रशंसा की।  उन्होंने सभी शिक्षकों एवं कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आजीवन हर संभव मदद करने का भरोसा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीबीईओ ओमप्रकाश विश्नोई, पीईईओ शंभूदान बारहठ, आरपी डॉ मदनसिंह चौधरी, नरपतराम परमार, व्याख्याता विक्रम सिंह, संस्था प्रधान सांवरी विश्नोई, गजराज भाटी, रामेश्वरी विश्नोई, खिवणी विश्नोई, भामाशाह भेरूलाल सोनी  सहित पीईईओ क्षेत्र के सभी  शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक छगनलाल सुथार ने किया।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.