जीवाणा में देवासी समाज द्वारा कर्नल बैसला को दी श्रंद्धाजलि
मोदरान/ सायला। एमबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक रहे दिवगंत कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला निधन उपरांत जीवाणा में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य के कार्यालय पर श्रंद्धाजलि सभा आयोजित कर बैंसला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर देवासी समाज द्वारा श्रद्धांजलि दी। वही दो मिनट उसके सिर शांति के लिए मौन रखकर भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की।
इस मौके पर उपस्थित युवाओ एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेहराराम भाड़का ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सर्वसमाज के लोग कभी भी नहीं भुला पाएंगे। उनकी यादें हमेशा हम सभी लोगों के बीच में रहेंगी। वही पटवारी हरदानाराम देवासी ने कहा कि कर्नल बैंसला सदैव सामाजिक उत्थान के लिए जिए। वे सदैव अपने लोगों के लिए समर्पित रहे , उनके सामाजिक समर्पण एवं व्यक्तित्व को कभी भी नही भुलाया जा सकेगा।
पंचायत समिति सदस्य शंकर लाल देवासी ने कहा कि बैंसला का सपना था कि गांव की गरीब बालिकाओं को सुलभ शिक्षा उपलब्ध हो। कर्नल बैंसला की बदौलत ही गांव और ढाणियों में आज बालिका शिक्षा की अलख जग सकी है और कई को अच्छी नौकरियां मिली हैं।
वही अंत मे व्याख्याता जवाना राम देवासी ने श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में शरीक होने वाले समाजबंधुओं का आभार जताते हुए कर्नल बैसला के जीवन संघषों के बारे में उपस्थिजनो को रूबरू करवाया। इस मौके पर व्याख्याता प्रकाश देवासी, भीखाराम देवासी , वचनाराम तालियाना , गणेश नारवाड़ा , शंकर बावतरा , शंभूलाल गुर्जर , सरदाराराम देवासी , जीतू देवासी बागोड़ा , जैसाराम , दिलीप देवासी रानीवाड़ा , शंकरलाल जीवाणा सहित अनेको समाज के प्रबुद्धजन एवं युवागण मौजूद रहे।