राज्यवर्धन राठौड़ ने की ₹74.90 करोड़ की सड़क परियोजना की घोषणा

भिवाड़ी-टपूकड़ा मार्ग होगा छह-लेन, ₹74.90 करोड़ से Drainage समेत होंगे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य

Thu, 14 Aug 2025 08:42 PM (IST)
 0
राज्यवर्धन राठौड़ ने की ₹74.90 करोड़ की सड़क परियोजना की घोषणा
राज्यवर्धन राठौड़ ने की ₹74.90 करोड़ की सड़क परियोजना की घोषणा

राजस्थान सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भिवाड़ी में एक महत्त्वपूर्ण अधोसंरचना परियोजना की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी टोल से टपूकड़ा तक 8.55 किमी लंबा चार-लेन मार्ग अब छह-लेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसके साथ ही मार्ग पर सुदृढ़ Drainage सिस्टम का निर्माण भी किया जाएगा। इस संपूर्ण परियोजना पर कुल ₹74.90 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

यह घोषणा उन्होंने लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित 12वें भारतीय औद्योगिक मेले (India Industrial Fair 2025) के अनावरण समारोह में की। इस अवसर पर राठौड़ ने भिवाड़ी को 'राजस्थान का औद्योगिक द्वार' बताया और कहा कि यह क्षेत्र राज्य के औद्योगिक परिदृश्य में निर्णायक भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान अब निवेश, उद्योग और आधारभूत संरचना के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

राठौड़ ने ज़ोर दिया कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को सफल बनाने में भिवाड़ी जैसे औद्योगिक केंद्र महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने MSME क्षेत्र, स्टार्टअप्स और स्थानीय युवाओं को इस विकास यात्रा का अभिन्न हिस्सा बताते हुए रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने की बात कही।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.