श्री खेतलाजी मंदिर पर चढ़ाई धर्म ध्वजा, जयकारों की गूंज से पूरा वातावरण हुआ भक्तिमय

Jun 3, 2022 - 11:06
 0
श्री खेतलाजी मंदिर पर चढ़ाई धर्म ध्वजा, जयकारों की गूंज से पूरा वातावरण हुआ भक्तिमय

मोदरान। कस्बे के समीप कलापुरा गांव में स्थित श्री खेतलाजी (सिंदरथ खेतलाजी) मंदिर में श्री आबुराज संत सेवा मंडल के सानिध्य में दांतराई गांव के जागेश्वर महादेव मंदिर के ब्रह्मलीन महंत वीरमगिरी महाराज के भंडारा महोत्सव एवं श्री खेतलाजी मंदिर का चतुर्थ वर्षगांठ महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में दूसरे दिन श्री खेतलाजी मंदिर पर वार्षिक धर्म ध्वजा चढाई गई। 

भोपाजी मफतलाल माली ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह शुभ मुहूर्त में श्री खेतलाजी (सिंदरथ खेतलाजी) मंदिर के शिखर पर ढोल धमाकों एवं पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धर्म ध्वजा चढ़ाई गई। ध्वजा चढ़ाते ही मंदिर प्रांगण खेतलाजी के जयकारों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान मंदिर में भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंदिर पर पुष्प वर्षा की। इसके बाद श्रद्धालुओं खेतलाजी मंदिर में दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।

संत-महात्माओं का किया स्वागत- 
तीन दिवसीय महोत्सव में पधारे संत-महात्माओं का भोपाजी मफतलाल माली के नेतृत्व में ढोल धमाकों के साथ सौमेया कर स्वागत किया गया। 

हाट बाजार में की खरीददारी-
तीन दिवसीय महोत्सव में लगे हाट बाजार में लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। वही गर्मी से निजात पाने के लिए लोग ठंडे पेयजल पर्दाथो का सेवन करते भी नजर आए। हाट बाजार में लगे झूले व अन्य मनोरंजन साधनों का लोग भरपूर आनंद ले रहे है। 

आज होगा महोत्सव का समापन-
तीन दिवसीय महोत्सव के आज अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह भोपाजी मफतलाल माली का मंडल द्वारा बहुमान व विदाई समारोह तथा दोपहर में महाप्रसादी (फले चुंदरी) का आयोजन किया जाएगा।