जालोर : गायों मे फैली बीमारी लम्पी स्किन को लेकर चुन्नीलाल चाडवास का दौरा

जिले के भीनमाल क्षेत्र में गायों में फैली लम्पी स्किन बीमारी की सूचना मिलने पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त निदेशक महोदय जोधपुर द्वारा जालोर जिले का दौरा किया l 

जालोर : गायों मे फैली बीमारी लम्पी स्किन को लेकर चुन्नीलाल चाडवास का दौरा
जालोर : गायों मे फैली बीमारी लम्पी स्किन को लेकर चुन्नीलाल चाडवास का दौरा

जालोर। जिले के भीनमाल क्षेत्र में गायों में फैली लम्पी स्किन बीमारी की सूचना मिलने पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त निदेशक महोदय जोधपुर द्वारा जालोर जिले का दौरा किया l 

उन्होने रेवत मे लम्पी स्किन बीमारी का इलाज  कर रहे दल को दिशा निर्देश दिये l जालोर जिला मुख्यालय पर बैठक लेकर लम्पी स्किन बीमारी की जानकारी ली गयी  व जिन क्षेत्र मे बीमारी फैली वहा के नोडल अधिकारी व  पशु चिकित्सा दल से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये l 

इस प्रकार शुक्रवार को जगमालसिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय मानव सेवा संस्थान द्वारा दुरभाष पर वार्तालाप कर जिले के नुन  व मोदरान क्षेत्र मे फैली लम्पी स्किन बीमार गौ वंश को अलग बाडे या अलग रखकर ईलाज करने व बीमार व मृर्त गौ वंश को गड्डे मे डालने की बात की। 

मोदरान व नुन में लम्पी स्किन से मृत गौ वंश को ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा खुले मे डाल देने से यह बीमारी और ज्यादा फैल कर महामारी का रुप धारण कर सकती है। उन्होंने इस सम्बन्ध मे जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया है।

Report- जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान 

यह भी पढ़ें : यह हैं सांचौर का वह मंदिर जहाँ हर पूर्णिमा को लगता हैं मेला, पाकिस्तान से भी आते थे श्रद्धालु