नागौर में हुए कार्यक्रम में 6 बच्चों को बोरवेल से निकाल जीवनदान देने वाले जालौर के माधाराम भी रहे मौजूद
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालौर। नागौर शहर के इंद्रा कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा भवन में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा नागौर के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जंवरीलाल जांगिड़ की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ , जिसमें जिलेभर से 130 कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण की । जांगिड़ समाज के मीडिया प्रभारी अशोक कांगसिया ने बताया कि समारोह में जालौर से माधाराम सुथार उपस्थित रहे , जिन्होंने आज तक 6 बच्चों को बोरवेल से निकालकर जीवनदान दिया। माधाराम सुथार बिना डिग्री के इंजीनियर कहलाते है ।
विधायक मोहनराम चौधरी ने कहा समाज एकता व बालिका शिक्षा की बात बताई , रामचंद्र उत्ता ने जांगिड़ समाज को हुनर के बल पर आगे बढाने पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात कही । राष्ट्रीय प्रधान रामपालजांगिड़ ने महासभा के कार्य प्रणाली व महासभा की ओर से चल रही भावी योजनाओं से रूबरू करवाते हुए सदस्यता बढ़ाने की बात कही कार्यकारी प्रधान लादूराम जांगिड़ ने भी समाज शिक्षा की बात को विस्तार से समझाया प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल ने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने व महासभा को मजबूती देने का आग्रह किया ।