सिंगर आशा कुमावत का फेसबुक पेज हैक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
शातिर हैकर ने बिज़नेस मैनेजर से पेज हैक करके पेज का स्वामित्व आशा कुमावत से छीन लिया और सिंगर की सालों की मेहनत पर पानी फेर दिया हैं । वीडियो शेयर करते हुए सिंगर आशा ने फेसबुक और मेटा सपोर्ट टीम से आग्रह किया हैं की उनका फेसबुक पेज का स्वामित्व और एडमिन एक्सेस वापस दिया जाये।

जयपुर। मुलत: अजमेर की रहने वाली सिंगर आशा कुमावत का मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज 18 अप्रैल को अज्ञात हैकर द्वारा विज्ञापन का झांसा देकर पेज का स्वामित्व अपने नाम कर लिया गया। उसके बाद से ही आशा कुमावत काफी परेशान हैं। और इसी के सबंध में साइबर एक्सपर्ट से संपर्क किया लेकिन फेसबुक की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया।
View this post on Instagram
शातिर हैकर ने बिज़नेस मैनेजर से पेज हैक करके पेज का स्वामित्व आशा कुमावत से छीन लिया और सिंगर की सालों की मेहनत पर पानी फेर दिया हैं । वीडियो शेयर करते हुए सिंगर आशा ने फेसबुक और मेटा सपोर्ट टीम से आग्रह किया हैं की उनका फेसबुक पेज का स्वामित्व और एडमिन एक्सेस वापस दिया जाये। साथ ही उम्मीद जताई हैं की मेटा टीम जल्द ही इस मामले को देखेगी और पूरा सहयोग करेगी।