हेरिटेज किड्स फैशन शो का दूसरा पोस्टर लॉन्च

-2 से 12 साल के बच्चों को मिलेगा मंच, दिखा सकेंगे अपना टैलेंट

Sat, 27 Apr 2024 05:30 PM (IST)
 0
हेरिटेज किड्स फैशन शो का दूसरा पोस्टर लॉन्च
हेरिटेज किड्स फैशन शो का दूसरा पोस्टर लॉन्च
 जयपुर : हेरिटेज किड्स फैशन शो का पोस्टर लॉन्च अजमेर रोड स्थित प्राइम सफारी होटल में हुआ। इस दौरान चाइल्ड मॉडल-एक्टर अर्विक बैराठी, मिस  राजस्थान की विनर्स आस्था, मुस्कान, परिधि, तरुश्री, मानसी, भावना सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक अर्चना बैराठी ने बताया कि इस फैशन शो में 2 से 12 साल के बच्चे भाग ले सकते है। 
 
-फाइनलिस्ट बच्चों के होंगे ऑनलाइन-ऑफलाइन ग्रूमिंग सेशन
अर्चना ने बताया कि इस फैशन शो का उद्देश्य ऐसे बच्चों को मंच देने का है, जिनके पैरेंट्स अपने बच्चों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है। शो के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 5 मई तक  चलेगी। इसके बाद फाइनलिस्ट बच्चों के ऑनलाइन-ऑफलाइन ग्रूमिंग सेशन फैशन से जुड़े एक्सपर्ट द्वारा लिए जाएंगे। 
 
-शो के दौरान होंगी विभिन्न एक्टिविटीज
अर्चना ने बताया कि शो के दौरान विभिन्न एक्टिविटीज होंगी। जहाँ चाइल्ड मॉडल-एक्टर अर्विक बैराठी का डांस परफॉर्मेंस आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। 
 
18 मई को होगा फैशन शो
अर्चना ने बताया कि हेरिटेज किड्स फैशन शो का आयोजन 18 मई को इंद्रलोक सभागार में होगा, जहाँ नन्ने- मुन्ने बच्चे रैंप वॉक कर सभी का दिल जीतते हुए नजर आएंगे। 
-तीन कैटेगरी में होगा शो
अर्चना ने बताया कि ये अनन्य सोच सेवा संस्थान की ओर से आयोजित ये किड्स फैशन शो तीन कैटेगरी 2 से 5, 6 से 8 और 9 से 12 में आयोजित होगा।

Mamta Choudhary Admin - News Desk