पढ़ें श्रुति शर्मा की सफलता की कहानी, चार साल की कड़ी मेहनत से बनीं यूपीएससी टॉपर

26 साल की श्रुति को एग्जाम में सिलेक्ट होने का तो पक्का यकीन था, लेकिन टॉप रैंक पाकर वे खुद हैरान हैं। पिछले एग्जाम में वह 1 नंबर से चूक गई थीं। बता दें कि इस साल जामिया रेज़‍िडेंशियल कोचिंग से टॉपर श्रुति समेत कुल 23 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं.

Jun 1, 2022 - 17:33
 0
पढ़ें श्रुति शर्मा की सफलता की कहानी, चार साल की कड़ी मेहनत से बनीं यूपीएससी टॉपर

श्रुति शर्मा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं। जानकारी के मुताबिक उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी। श्रुति बिजनौर में जन्मी हैं। दिल्ली से हिस्ट्री की पढ़ाई की है।

26 साल की श्रुति को एग्जाम में सिलेक्ट होने का तो पक्का यकीन था, लेकिन टॉप रैंक पाकर वे खुद हैरान हैं। पिछले एग्जाम में वह 1 नंबर से चूक गई थीं। बता दें कि इस साल जामिया रेज़‍िडेंशियल कोचिंग से टॉपर श्रुति समेत कुल 23 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं.

श्रुति ने कहा कि वह हर किसी भी अभारी हैं. उनकी जर्नी में सभी का योगदान रहा. उन्‍होंने सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की, फिर JNU में एडमिशन लिया मगर मास्‍टर्स कोर्स पूरा नहीं कर पाईं जिससे पहले UPSC की तैयारी का मन बना लिया.  इसके लिए जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग में दाखिला लेकर तैयारी रहीं.  

उन्‍होंने कहा कि उनकी पूरी यात्रा में सभी इंस्टिट्यूट का कुछ न कुछ योगदान रहा.उन्‍होंने बताया कि रिजल्‍ट जारी होने पर जब उन्‍होंने पहले नंबर पर अपना नाम देखा तो उन्‍हें यकीन नहीं हुआ. उन्‍होंने कई बार रिजल्‍ट को रीचेक किया जिसके बाद अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. 

इन चीजों की शौकीन हैं श्रुति शर्मा

टॉपर श्रुति शर्मा पढ़ाई के साथ-साथ कई अन्य शौक भी रखती है. श्रुति को नई-नई चीजों को सीखना बेहद पसंद है. साथ ही कला में उनके रुचि है, आर्ट और कल्चर के बारे में पढ़ना उन्हें बेहद पसंद है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद एक इंटरव्यू में श्रुति ने बताया कि उन्हें सिनेमा में काफी दिलचस्पी है. वो नई फिल्मों के बारे में जानने और देखना का शौक रखती हैं. 

श्रुति हैं महिलाओं से हैं प्रभावित

टॉपर श्रुति शर्मा देश की प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी (Kiran Bedi, प्रथम महिला आईपीएस विजय लक्ष्मी पंडित (Vijay Lakshmi Pandit), प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) और भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil) से प्रभावित हैं. उन्होंने इनकी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 

श्रुति शर्मा का रोल नंबर?

हालांकि, इस बार यूपीएससी टॉपर लिस्ट में लड़कियों का ही बोलबाला रहा. ऑल इंडिया रैंक के टॉप-3 में पर तीन लड़कियों ने ही बाजी मारी हैं. ऑल इंडिया में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. उनका रोल नंबर 0803237 है. दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर रही हैं गामिनी सिंगला को मिली है. अगर आप यूपीएससी द्वारा जारी पूरी लिस्ट देखना चाहते हैं तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. पूरा रिजल्ट upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं.

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.