एसडीआरएफ के कॉस्टेबल सुशील कुमार ने जीता दिल,कुएं से जिंदे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला

Jun 4, 2022 - 10:19
 0
एसडीआरएफ के कॉस्टेबल सुशील कुमार ने जीता दिल,कुएं से जिंदे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला

बाड़मेर : गांव खूमे की बेरी, धोरीमन्ना जिला बाङमेर  मे एक कुएं में पानी सूख जाने के कारण दिनांक 2 जून को दोपहर करीबन 12 बजे कुएं के अन्दर का मलबा ढह गया उसकी खुदाई के लिए अंदर दो व्यक्ति कार्य कर रहें थें जिसमें एक व्यक्ती को रस्सी के माध्यम से  निकाल लिया गया जबकि एक व्यक्ति कन्धो तक मलबे में दब जाने से फंस गया जिसे निकालने में सिविल डिफेंस, सेना व बीएसएफ की टुकङियों द्वारा प्रयास करने के पश्चात जोधपर से राजस्थान पुलिस कि एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। 

पंकज चौधरी आईपीएस कमाण्डेन्ट के निर्देशानुसार गुलाबा राम कम्पनी कमांडर के सुपरविजन मे ओमसिंह हैड कानिस्टेबल सहित 12 जवानो ने चार घंटे की कङी मशक्कत के आदमखान उम्र 25 वर्ष को रात्रि के समय लगातार कार्य कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एसडीआरएफ के कॉस्टेबल सुशील कुमार द्वारा बहादूरी, सूझबूझ व जान जोखिम मे डालकर अद्भुत साहस दिखाते हुए व्यक्ति को जिंदा बाहर निकालकर  इस अभियान मे अहम भूमिका निभाई गई स्थानीय प्रशासन एवम् स्थानीय लोगों द्वारा कॉस्टेबल सुशील कुमार के बहादुरी पूर्वक किए गए कार्य की सराहना की।ये जानकारी हमे एसडीआरएफ के जवान दलपतसिंह राजपुरोहित कानोडिया ने दी।