सी एम ने दिया एमपीयुएटी पेंशनर्स को शीघ्र पेंशन व्यवस्था का आश्वासन

Fri, 13 May 2022 11:39 AM (IST)
 0
सी एम ने दिया एमपीयुएटी पेंशनर्स को शीघ्र पेंशन व्यवस्था का आश्वासन

उदयपुर : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि आज गुरुवार 12 मई को माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार श्री अशोक गहलोत जी से उनके उदयपुर प्रवास के दोरान सर्किट हाउस मे मिले l माननीय मुख्यमंत्री जी ने एमपीयुएटी पेंशनर्स को शीघ्र ही विश्वविद्यालय मे सेवानिवृत कर्मचारियों को नियमित पेंशन व्यवस्था का आश्वासन दिया l 

सोसायटी के अध्यक्ष डॉ एस के भटनागर ने बताया कि उनके साथ सोसाइटी के महामंत्री श्री आरके राजपूत डॉ. एल एन दाधीच,  कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री करण सिंह शक्तावत, श्री गणेश पालीवाल, संगठन मंत्री श्री आर पी शर्मा एवं श्री डीपीएस सरोहा ने माननीय मुख्यमंत्री , श्री अशोक गहलोत जी से मिलकर एमपीयुटी की पेंशन की समस्या से अवगत करवाया और इसका स्थाई समाधान निकालने की प्रार्थना कीl  

उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस समय इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए पुरानी पेंशन  योजना लागू करने व इसके लिए बजट प्रावधान की घोषणा के साथ साथ पेंशन व्यवस्था के लिए उचित निर्णय करने का आश्वासन भी दियाl  उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने सोहार्द पूर्ण वातावरण में एमपीयुटी पेंशनर्स की व्यथा बड़े ही ध्यान से सुनी एवं समस्या के शीघ्र समाधान  की बात कहीl 

डॉ भटनागर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से एमपीयुटी के सभी पेंशनर्स तथा अन्य कृषि विश्वविद्यालयों के पेंशनर को बड़ी अपेक्षा है तथा इस मुलाकात के बाद उन्होंने एम पी यु ए टी  पेंशनर्स की समस्या समाधान और पिछली बकाया पेंशन के साथ ही 7 वें वेतन के पेंशन एरियर मिलने और नियमित पेंशन मिलने की आशा व्यक्त की l

उल्लेखनीय है कि विगत 7 मई को कड़ी धूप में एमपीयुएटी के 200 से अधिक पेंशनर्स ने 13 महीने की बकाया पेंशन के भुगतान के लिए  प्रशासनिक कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया था, तत्पश्चात 10 जून को कलेक्ट्रेट के बाहर भी अपनी मांग रखने के लिए पेंशनर्स ने सांकेतिक धरना दिया थाl  जहाँ उन्हें पेंशन के शीघ्र भुगतान की बात कही गयी थी l