अंतर्राज्य भ्रमण पर जाएगा ललित कुमार
राजस्थान की युवा शक्ति को भारत के अन्य राज्यों की कला एवं संस्कृति से रुबरु कराने के लिए प्रदेश के 100 प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को नेहरु युवा सांस्कृतिक भ्रमण के लिए चयन किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के तहत राजस्थान की युवा शक्ति को भारत के अन्य राज्यों की कला एवं संस्कृति से रुबरु कराने के लिए प्रदेश के 100 प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को नेहरु युवा सांस्कृतिक भ्रमण के लिए चयन किया गया। जिसमें जैसलमेर के एकमात्र प्रतिभाशाली युवा ललित कुमार का चयन हुआ हैं।
इस अंतर राज्य भ्रमण के दौरान धायसर गाँव में खुशी का माहौल हैं। इस दौरान ललित कुमार ने बताया कि छ: दिवसीय भ्रमण दिनांक 12-17 अप्रैल के मध्य होगा जो की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान युवा बोर्ड के कार्यालय से प्रस्थान कर चित्तौड़गढ़ होते हुए अहमदाबाद से राजकोट, साबरमती आश्रम, गांधी विद्यापीठ, द्वारिका, पोरबंदर, सोमनाथ मंदिर व केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव तक भ्रमण का कार्यक्रम रहेगा।
इस भ्रमण में राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलास चंद पहाड़िया, डॉ बाबूलाल शर्मा साथ रहेंगे।