मिस राजस्थान 2025: दूसरे दिन के इंटरव्यू राउंड में जोधपुर से पीलीबंगा तक की 30 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
मिस राजस्थान 2025 के दूसरे दिन इंटरव्यू राउंड में जोधपुर, अलवर, उदयपुर, बीकानेर समेत कई शहरों से आई 30 प्रतिभागी लड़कियों ने हिस्सा लिया। जानिए किस तरह रहा दूसरा दिन।

जयपुर में आयोजित हो रहे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट "मिस राजस्थान 2025" का दूसरा दिन खास रहा, जब राज्य के विभिन्न हिस्सों से आईं 30 प्रतिभागियों ने इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लिया। जोधपुर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, अलवर, बीकानेर, नागौर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, उदयपुर और पीलीबंगा जैसे शहरों की युवा प्रतिभाओं ने मंच पर अपनी काबिलियत और आत्मविश्वास के साथ सबका ध्यान खींचा।
आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया ने पेजेंट इंडस्ट्री को नया आयाम दिया है। ग्लोबल पेजेंट्स को देख पाना और सफल लोगों से प्रेरणा लेकर अपने सपनों को साकार करने का मौका अब हर लड़की को मिल रहा है। मिस राजस्थान भी ऐसा ही एक मंच है, जहां छोटी जगहों से आई लड़कियां बिना किसी फीस के अपने सफर की शुरुआत कर सकती हैं।
फ्यूजन ग्रुप और ग्रैंड सफारी द्वारा आयोजित इस इंटरव्यू राउंड का आयोजन गोपालपुरा स्थित ग्रैंड सफारी में किया गया। तीन दिवसीय इंटरव्यू राउंड के दूसरे दिन के जूरी पैनल में निमिषा मिश्रा, योगेश मिश्रा, एकता जैन, मिस राजस्थान 2024 हर्षिका बत्रा, रनरअप डिंपल हरचंदानी, आस्था चौधरी और हीना ठाकुर शामिल रहे।
आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया कि इस 27वें संस्करण की थीम “वीमेन एंपावरमेंट” है, जिसमें 96 प्रतिभागियों का इंटरव्यू होगा और टॉप 28 का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को एक महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें देश के शीर्ष ग्रूमर्स उन्हें ट्रेन करेंगे।
ग्रैंड फिनाले 13 जुलाई को बीएम बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित किया जाएगा, जहां राजस्थान को उसकी अगली ब्यूटी क्वीन मिलेगी।