क्षेत्र के चौपासनी चारणान में अमर शहीद छोटूराम मेघवाल की 30 वी शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजन हुए

May 19, 2022 - 09:49
 0
क्षेत्र के चौपासनी चारणान में अमर शहीद छोटूराम मेघवाल की 30 वी शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजन हुए

--- मदनसिंह के राजपुरोहित

जोधपुर ग्रामीण : सरपंच प्रतिनिधि रामकिशोर परिहार ने बताया कार्यक्रम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 41 लोगों ने रक्तदान दिया ,निशुल्क चिकित्सा शिविर में भी 280 लोगों की जाँच की और दवाइयां  ली इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि दिव्या मदेरणा ने शहीद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहादत को सलाम किया रक्तदाताओं और क्षेत्र के आसपास के शहीद परिवारो का मानसम्मान किया मदेरणा ने कहा हर किसी को शहादत नसीब नही होती जो देश के लिए आन बान शान से आमजन के रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देते हैंI

ऐसे वीर सपूतों को मेरा बारम्बार नमन उनके परिजनों के प्रति हमारी हमेशा सहानुभूति रहेगी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल दलीपसिंह खोरणोत जिला सैनिक कल्याण बोर्ड जोधपुर ,वीरांगना सीमादेवी,पुत्री रेशमी और कस्तूरी,पुत्र अमृत,भाई कानाराम मेघवाल,ढलाराम ,सुखदेव,टिमाराम धान्धु,तिंवरी सरपंच अचलसिंह गहलोत,घेवड़ा सरपंच केवलराम मेघवाल,डिस्कॉम चीप इंजीनियर मदनलाल मेघवाल,बालरवा सरपंच प्रतिनिधि सावर परिहार समाजसेवी कन्यालाल राठी.

अरविंद साँखला,हरिसिंह रतनू,रामनिवास मण्डा,रतनलाल सोलंकी ,पूर्व क्रषि उपनिर्देशक नारायणराम बामनिया,डॉ महेन्द्रसिंह धान्धु ,दिनेश रतनू,SRD FILM जोधपुर द्वारा नि:शुल्क फोटोग्राफी,,दुर्गाराम धान्धु,दिनेश साँखला,शेराराम मेघवाल, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शहादत को नमन किया राजस्थानी कविताओं के गायक बाबूलाल हिंगड़ा ने भी छोटूराम मेघवाल की जीवनी पर कविताये सुनाई औऱ श्रदांजली अर्पित की मंच संचालन चम्पालाल कटारिया ने किया शहादत दिवस पर भजन सन्ध्या और प्रसादी का आयोजन किया गया भजन गायक कलाकार कुम्भाराम मेघवाल एंड पार्टी ने भजनों की प्रसुति दी।