लहरिया उत्सव सीजन 3 और मिस एन्ड मिसेज लहरिया क्वीन की पोस्टर लॉन्च सेरेमनी का हुआ आयोजन
आयोजक अनिता शर्मा, संगीता जैन, सुकांछा गुप्ता और ज्योति दिनेश ने बताया कि यह दो दिन का प्रोग्राम है जिसमें पहले दिन 6 अगस्त को डांसिंग एवं सिंगिंग प्रतियोगिता व अन्य फन एक्टिविटीज का आयोजन होगा।
