K -1 राजस्थान फेडरेशन आयोजित कर रहे है 3 दिवसीय राष्ट्रीय K - 1 प्रो बॉक्सिंग प्रतियोगित
K 1 राजस्थान फेडरेशन ने 3 दिवसीय K 1 किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं जिसमे 19 राज्यों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया है, प्रतियोगिता मे 300 खिलाडी खेल रहे है, जिसका आयोजन सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है, प्रतियोगिता 1 बजे से 9 बजे तक आयोजित की जा रही है K1 राजस्थान फेडरेशन प्रेसिडेंट आशीष शर्मा ,वाइस प्रेसिडेंट सुनील जैन, जनरल सेकेट्री राकेश वर्मा ने बताया ये राजस्थान में पहली बार हो रही है , और ये राजस्थान मे सबसे ज्यादा पापुलर भी होगा
Govind Chouhan
News Desk