ईश्वर योगी बने नाथ समाज के अध्यक्ष, बनते ही सरकार से नाथ बोर्ड बनाने की मांग

नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगी ने सरकार से नाथ समाज के लिए बोर्ड बनाने की भी मांग करी है. ईश्वर योगी के पिताजी सी. एम. योगी भी काफी समय से नाथ समाज उत्थान में लगे है।

Jun 28, 2022 - 19:32
 0
ईश्वर योगी बने नाथ समाज के अध्यक्ष, बनते ही सरकार से नाथ बोर्ड बनाने की मांग
ईश्वर योगी बने नाथ समाज के अध्यक्ष, बनते ही सरकार से नाथ बोर्ड बनाने की मांग

जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र मे स्थित श्री गोरखनाथ आश्रम में राजस्थान नाथ समाज के चुनाव हुए, जिसमे ईश्वर योगी 1115 मतो से विजय हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईश्वर योगी ने संकल्प लिया कि वो समाज के सामाजिक , आर्थिक उत्थान के लिए कटिबद्ध है और समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगी ने सरकार से नाथ समाज के लिए बोर्ड बनाने की भी मांग करी है. ईश्वर योगी के पिताजी सी. एम. योगी भी काफी समय से नाथ समाज उत्थान में लगे है।

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com