- विधायक हरीश चौधरी के प्रयासों से गिड़ा में कॉलेज व बाटाडू में तहसील कार्यालय की सौगात।
बाड़मेर/बायतु। प्रदेश के बजट में पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र बायतु के गिड़ा में राजकीय महाविद्यालय, बाटाडू में नवीन तहसील कार्यालय, डऊकियों का तला में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ ही अल्पसंख्यको के उत्थान हेतु केसुम्बला भाटियान (गिड़ा) में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के निर्माण सहित अन्य सुविधाएं विकसित करने की घोषणा एंव इसी प्रकार क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बायतु विधानसभा क्षेत्र के पाटोदी को सीधा जोधपुर से जोड़ने के लिए भाडखा से बोरानाड़ा स्टेट हाइवे से पाटोदी को जोड़ने के लिए अतिरिक्त 35 किमी. (बायतु, पाटोदी, गिड़ा) सड़क बनाने की घोषणा हुई है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने बताया कि राजस्थान की जवाबदेही और संवेदनशील सरकार ने जनभावनाओ से प्रेरित होकर प्रदेश के हर वर्ग, हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक अनूठी और ऐतिहासिक पहल की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु मूलभूत आवश्यकताओं शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पंचायतीराज, राजस्व व पेयजल इत्यादि को ध्यान में रखकर विभिन्न विकास कार्यों के लिए दृढ़ संकल्पित है।