राजगढ़ धाम में गुरुदेव श्री चंपालाल जी महाराज के सानिध्य में नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा रहीं। कार्यक्रम में नशामुक्ति रैली का आयोजन किया गया, गुरुदेव श्री चंपालाल जी महाराज व पूनम अंकुर छाबड़ा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया, रैली के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में गुरुदेव श्री ने पूनम अंकुर छाबड़ा के द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति आंदोलन की सराहना की, साथ ही हुतात्मा गुरुशरण छाबड़ा जी के बलिदान को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पण किये।
गुरदेव श्री व पूनम अंकुर छाबड़ा के आग्रह पर सैंकड़ो महिला-पुरुषों ने नशा छोड़ा, कार्यक्रम स्थल पर लोगों के पास तम्बाकू उत्पाद जैसे गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि स्टेज के सामने रख कर जीवन भर नशा नही करने की शपथ दिलाई गयी।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, इसने लाखों घर-परिवार उजाड़े हैं हम सबको इस बुराई से लड़ना है और नशे को हमारे प्यारे भारत देश से विदा करने का संकल्प दोहराया।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने गुरुदेव श्री चंपालाल जी महाराज, राहुल जी सतीश जी, गोपाल जी व संगत का धन्यवाद अर्पित किया।
गौरतलब रहे पूनम अंकुर छाबड़ा अनेक वर्षों से अपने पिताजी शहीद गुरुशरण छाबड़ा पूर्व विधायक जी के सपने को पूरा करने के लिए पूरे विश्व में नशामुक्ति को फैलाकर लोगों को इस बुराई से दूर करने के लिए संघर्ष कर रही हैं एवम हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूनम अंकुर छाबड़ा को मुख्यमंत्री निवास में बुलाकर उनके पिताजी के नाम "स्व. गुरुशरण छाबड़ा जनजागरूकता अभियान" के लिए 2.5 करोड़ रुपये बजट के लिए घोषित किये।