अमृत सरोवर योजना के लिए शीघ्र स्थानों का चिन्हीकरण एवं नरेगा निर्माण कार्य स्थल पर छाया-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें

Thu, 19 May 2022 02:43 PM (IST)
 0
अमृत सरोवर योजना के लिए शीघ्र स्थानों का चिन्हीकरण एवं नरेगा निर्माण कार्य स्थल पर छाया-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें

अमृत सरोवर योजना के लिए शीघ्र स्थानों का चिन्हीकरण एवं

नरेगा निर्माण कार्य स्थल पर छाया-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें

-प्रमुख शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज

प्रदेश जिले में बनाए जाने वाले 75 तालाबों के निर्माण से सम्बन्धित अमृत सरोवर योजना के लिए शीघ्र जमीन चिन्हित करें एवं बजट में घोषित वॉटर बॉडीज के निर्माण के प्रस्ताव भी जल्द मुख्यालय भिजवाएं, जिससे मानसून पूर्व इन कार्यों को प्रारम्भ किया जा सके प्रदेश पात्र व्यक्ति को नरेगा कार्यों की उपलब्धता सुनिश्चत करने के साथ ही सभी निर्माण कार्य स्थल पर उनके लिए छाया-पानी की समुचित व्यवस्था की जाए।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोरा ने बुधवार को शासन सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अमृत सरोवर योजना एवं नरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को यह निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अमृत सरोवर योजना में चिन्हित तालाबों की सूची पोर्टल पर प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देेशित किया कि योजना में नए तालाबों के साथ ही जीर्णशीण हो चुके पुराने तालाब भी चिन्हित किए जा सकते हैं, लेकिन यह कार्य एक-दो दिवस में ही होना जरूरी है, क्योंकि इन तालाबों का निर्माण मानसून पूर्व प्रारम्भ किया जाना है।

अरोरा ने वीसी से प्रदेश में जारी नरेगा कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेगा श्रमिकों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। व्यक्तिगत श्रेणी के अधिक से अधिक कार्यों को शामिल करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को इस मौसम में नरेगा में अधिक से अधिक नियोजन मिलना चाहिए। भीलवाड़ा जिला परिशद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा चौधरी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को मेट के पद पर अधिक से अधिक महिलाओं को नियोजित करने, उनके लिए छाया-पानी आदि की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। अरोरा ने बजट में घोषित वाटर बॉडी से सम्बन्धित फार्म पॉण्ड, कुओं और टांकों का काम भी प्राथमिकता से लेने को कहा।

नरेगा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार ने निर्देश दिए कि नरेगा कार्यों में लगे सभी श्रमिकों के पास जॉब कार्ड होना जरूरी है। इन जॉब कार्डों का अपडेशन भी कराएं। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को नरेगा कार्यों के आकस्मिक निरीक्षण के भी निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग में पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन, अतिरिक्त आयुक्त प्रथम नरेगा आर.के.भुरिया, नरेगा के अधीक्षण अभियंता अरविन्द सक्सेना एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए।