डॉ. मीणा का नेपाल में सम्मान

Apr 16, 2022 - 17:12
 0
डॉ. मीणा का नेपाल में सम्मान

लघु कथा समाज काठमांडू, नेपाल, रूसी-भारतीय मैत्री संघ दिशा मास्को, रूस एवं भारत द्वारा काठमांडू में नेपाल अकादमी में 15-16 अप्रेल 2022 को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन के आयोजन में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के आदिवासी अध्ययन केंद्र  निदेशक डॉ. जनक सिंह मीणा को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी गौरव सम्मान से अलंकृत  किया गयाI

यह सम्मान नेपाल अकादमी के कुलपति प्रो. गंगा प्रसाद उप्रेती, लघु कथा समाज काठमांडू के अध्ययक्ष ओमश्रेष्ठ रोदन, रुसी भारतीय मैत्री संघ दिशा मास्को के अध्ययक्ष डॉ. रामेश्वर सिंह, भारत के प्रो. एस. बी. पाटिल द्वारा डॉ. मीणा को नेपाल में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गयाI

इस अवसर पर डॉ. जनक सिंह मीणा  ने अतिथि वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन 'भारतीय संस्कृति का मित्र राष्ट्रों पर प्रभाव' विषय पर प्रस्तुत किया। डॉ. मीणा ने इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में बिलासपुर की डॉ. पूजा यादव द्वारा 'दिव्यांग विमर्श' पर प्रकाशित पुस्तक की समीक्षा की गई. साथ ही इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में  डॉ. मीणा के उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की गयी ।