जोधपुर: स्कूल में चोरी का एक महीना बीत जाने के बाद भी नही हुआ खुलासा

ग्रामीणों ने बताया की जब हम कोई भी कार्यक्रम में सरकारी स्कूल को लाखों रुपये की सहायता देते है और वो वहां से चोरी हो जाती है तो फिर डोनेशन वगैरा हम क्यों दे ।

Jul 15, 2022 - 23:50
 0
जोधपुर: स्कूल में चोरी का एक महीना बीत जाने के बाद भी नही हुआ खुलासा
स्कूल में चोरी का एक महीना बीत जाने के बाद भी नही हुआ खुलासा

चावण्डा/जोधपुर। लुणी विधानसभा क्षेत्र के केरु पंचायत समिति के ग्राम पंचायत चावण्डा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत दिनों हुई चोरी में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ हैं। पुलिस प्रशासन की लच्चर नीति की वजह से चोरों के हौंसले बुलंद हैं जिससे आये दिन केरु क्षेत्र में चोरियां होती रहती है। 

ग्रामीणों ने बताया की जब हम कोई भी कार्यक्रम में सरकारी स्कूल को लाखों रुपये की सहायता देते है और वो वहां से चोरी हो जाती है तो फिर डोनेशन वगैरा हम क्यों दे । आगे से हम नही देंगे चूकि लाखो रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,कम्प्यूटर, बड़ी एलईडी,हार्डडिस्क, सहित कीमती सामान को चोर ले गये जिनका अभी अता पता भी नही चला है। 

स्कूल के प्रधानाचार्य राधा बोरावट का कहना है कि हमने इस बारे में पुलिस थाना राजीवनगर में रिपोर्ट दर्ज भी कराई जिसकी जांच केरु चौकी प्रभारी सुरताराम चौधरी कर रहे है लेकिन महीना भर होने लगा है अभी तक चोर पकड़े नही गये जिसपर सवालिया निशान लग रहा है। 

यह भी पढ़ें: ढाई बरस में समता बाल विवाह की बेड़ियों में बंधी, 18 साल बाद सारथी ने करवाया बंधन मुक्त

Vinita Kotwani Journalist & Content Writer