जालोर जिले के बागरा कस्बे बीमार व बेचारा गौ वंश को लेकर गोपाल सिंह राजपुरोहित ने जिला हेल्पलाइन में शिकायत करवाया लेकिन पांच दिन बाद भी ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सरपंच बागरा ने कोई कार्यवाही नहीं किया ।
ईधर बीच सडक के पास बागरा कस्बे के बस स्टैंड पर 3 गाय बीमार व बेचारा गम्भीर हालत में पडी है और बताया जा रहा हैं कि उन्हे लम्पी स्किन बीमारी हो गयी हैं वरना आसपास के गौ शाला मे गौ एम्बुलेंस द्वारा भीजवा दिया जाता लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा इन बेचारा गौ वंश की सार सम्भाल कर अलग बाडे मे रखकर दवाई देकर ईलाज करवाने की कोई व्यवस्था नही हैं । ईधर कस्बे कई पशुओं को लम्पी स्किन बीमारी से ग्रसित होकर मौते हो रही है।