जालोर में दिल दहला देने वाली वारदात, सिरफिरे आशिक ने तलवार से किशोरी की हत्या
इस दौरान पीछे पुरुषोतम वाल्मीकि तलवार लेकर आया और अंधाधूंध किशोरी के गर्दन व हाथ-पैर पर वार किए। घायल हालत में लड़की को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जालोर। राजस्थान के जालोर में दिल दहला देने वाली घटना आई है। एक तरफा प्यार में 22 साल के एक सिरफिरे आशिक ने 15 साल की एक नाबालिग लड़की पर तलवार से अंधाधुंध हमला कर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला आहोर थाना क्षेत्र के बुड़तरा गांव का है। वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। पिटाई से आरोपी गंभीर घायल हो गया। इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।
आहोर थानाधिकारी गिरधरसिंह ने बताया कि बुड़तरा गांव में 22 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र हजारीलाल वाल्मीकि व एक 15 साल की किशोरी का आमने सामने मकान है। दोनों में पहले प्रेम प्रसंग था। पिछले काफी दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। गुरुवार शाम पांच बजे किशोरी अपने घर से शौच जाने के लिए खेत में गई थी।
इस दौरान पीछे पुरुषोतम वाल्मीकि तलवार लेकर आया और अंधाधूंध किशोरी के गर्दन व हाथ-पैर पर वार किए। घायल हालत में लड़की को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं खून से सनी तलवार लेकर युवक जब गांव में आया तो ग्रामीणों ने उसे देख लिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आहोर मोर्चरी में रखवाया। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार, संभावना है कि युवक नाबालिग लड़की से एक तरफा प्यार करता था। इसके चलते आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की पर तलवार से हमला कर दिया है, जिससे लड़की की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।