उदयपुर हिंसा - राजस्थान में इन्टरनेट सेवौएँ बंद करने का आदेश

राजस्थान का उदयपुर एक बार फिर हिंसा से जल रहा है। यहां भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने के विरोध में एक शख्स का गला काट दिया गया।

Jun 28, 2022 - 22:18
 0
उदयपुर हिंसा - राजस्थान में इन्टरनेट सेवौएँ बंद करने का आदेश
उदयपुर हिंसा - राजस्थान में इन्टरनेट सेवौएँ बंद करने का आदेश

राजस्थान के उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। ऐसे में मंगलवार शाम 5:30 बजे से आने वाले 24 घंटों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। जिले के धानमंडी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के बाद तनाव को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन ये कदम उठाया है। 

उदयपुर हिंसा से पहले राजस्थान में 86 बार बंद हो चुका है इंटरनेट, जानें हर जिले का हाल

राजस्थान का उदयपुर एक बार फिर हिंसा से जल रहा है। यहां भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने के विरोध में एक शख्स का गला काट दिया गया।

इसके बाद आरोपियों ने वीडियो जारी करके खुलेआम धमकी भी दी। हालात के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाने का एलान कर दिया। बता दें कि इस घटना से पहले साल 2022 के दौरान राजस्थान में कुल 86 बार इंटरनेट बंद किया जा चुका है। सिर्फ उदयपुर में ही जून 2022 तक 12 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगी है।

इस रिपोर्ट में जानते हैं कि राजस्थान के किस जिले में कितनी बार इंटरनेट बंद हुआ?

जिला
इंटरनेट पर पाबंदी


जयपुर    
17 बार


सीकर
16 बार


उदयपुर
13 बार


भीलवाड़ा
12 बार


करौली 
09 बार


भरतपुर 
09 बार


बीकानेर
09 बार


हनुमानगढ़
07 बार


झुंझनू
07 बार


सवाई माधोपुर
07 बार


राजसमंद  
06 बार


जोधपुर 
06 बार


गंगानगर 
06 बार


टोंक
06 बार


जालौर  
06 बार


बूंदी
06 बार


बांसवाड़ा  
05 बार


जैसलमेर 
05 बार


सिरोही
05 बार


अलवर
05 बार


बरन
05 बार


डूंगरपुर
05 बार


बाड़मेर 
05 बार


दौसा 
05 बार


नागौर
05 बार


चूरू 
05 बार


चित्तौड़गढ़
05 बार


अजमेर 
05 बार

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.